महाराष्ट्र वक्फ बोर्ड से जुड़े ट्रस्ट के 7 ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय की छापेमारी
पुणे में महाराष्ट्र राज्य वक्फ बोर्ड से जुड़े ट्रस्ट और उनके अधिकारियों के 7 ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय(ED) की रेड जारी है। वक्फ बोर्ड राज्य के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री नवाब मलिक के अंडर आता है। मलिक के मुताबिक, यह रेड पुणे के इनाम एंडोमेंट ट्रस्ट और इसके कुछ अधिकारियों के ठिकानों पर हुई है।
मलिक के मुताबिक, अगस्त महीने में इसी केस में पुणे की बंदगार्डन पुलिस टीम ने अरेस्ट किया था। जांच में सामने आया था कि इन्होंने ट्रस्ट का पदाधिकारी होते हुए 7.76 करोड़ों रुपए का गबन किया था। इस मामले में मनी लांड्रिंग का एंगल सामने आने के बाद अब प्रवर्तन निदेशालय की टीम पुणे में छापेमारी कर रही है। यह भी जानकारी सामने आ रही है कि औरंगाबाद में भी ईडी की टीम सर्च कर रही है।
इस छापेमारी पर मंत्री नवाब मलिक मीडिया के सामने आए और कहा कि यह छापा वक्फ बोर्ड के दफ्तर पर नहीं बल्कि इससे जुड़े इनाम एंडोमेंट ट्रस्ट और इसके कुछ अधिकारियों के ठिकानों पर हुई है।