किसान कल्याण एसोसिएशन ने बुलाई पंचायत,एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
नसीराबाद, रायबरेली। मंगलवार को किसान कल्याण एसोसिएशन ने राष्ट्रीय अध्यक्ष लालता प्रसाद शुक्ल के नेतृत्व में नगर पंचायत नसीराबाद के शिवनगर में स्थित शिवमन्दिर परिसर में किसान पंचायत का आयोजन किया। क्षेत्रीय किसानों ने स्थानीय समस्यायें रखीं और प्रशासन द्वारा निरन्तर की जा रही उपेक्षा पर चर्चा की। प्रांतीय संगठन मंत्री इब्राहीम खाँ, राम आसरे, मालिक दीन,अवधेश नारायण आदि ने सम्बोधित किया। पंचायत का संचालन जिलाध्यक्ष सदाशिव पाण्डेय ने किया।
अन्त में ब्लॉक मुख्यालय छतोह के आस-पास धान क्रय केन्द्र खोलवाने, धान खरीद प्रारंभ करवाने, सफेद धान की भी खरीद करवाने, सभी सहकारी समितियों पर खाद उपलब्ध करवाने, ग्राम पंचायत बेवल में 2017 से 2021 तक कराये गये विकास कार्यों की जाँच करवाने सहित नौ सूत्री माँग पत्र उपजिलाधिकारी सुश्री शिखा शंखवार को सौंपा। इस दौरान कर्मठ क्षेत्राधिकारी इन्द्रपाल सिंह के निर्देशन और थानाध्यक्ष दयानन्द तिवारी के नेतृत्व में पर्याप्त पुलिस बल सक्रिय रहा।किसान पंचायत में बद्री प्रसाद, सरफराज, रानी, अवधराज, उपेन्द्र कुमार, रामदीन, कन्हैयालाल सहित सैकड़ों किसानों ने भाग लिया।