सलोन मेंं किया गया स्कूली बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण
सलोन, रायबरेली। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सलोन की टीम द्वारा कम्पोजिट विद्यालय खमरिया पूरे कुशल में बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।
डॉ.मोहम्मद रिजवान, डॉ. देवेंद्र भारती, डॉ. पुनीता शुक्ला, डॉ. रोली तरसोलिया द्वारा विद्यालय में उपस्थित कक्षा 1 से 8 तक के 179 बच्चों का परीक्षण कर उन्हें उचित दिशा निर्देश दिए गए।
नाक, कान, गला, अस्थि, दंत आदि रोगों से संबंधित बच्चों की जाँच की गई।
अपने सम्बोधन मेंं डॉ.मोहम्मद रिजवान ने कहा कि जिस प्रकार आप अपने घरों की सफाई रखते हैं, उसी प्रकार अपने शरीर को स्वच्छ रखें क्योंकि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क विराजमान रहता है। बच्चों को साफ सफाई के प्रति जागरूक करते हुए प्रधानाध्यापक अनिल कुमार पांडे ने कहा हम सबका कर्तव्य है कि हम पर्यावरण को संतुलित रखने के लिए अधिक से अधिक वृक्ष लगाएं तथा वातावरण को शुद्ध रखें।
इस अवसर पर सूरज जायसवाल, अनुराग श्रीवास्तव, बलवंत सिंह, शहवार, अयाज मोहम्मद, इस्माइल खान आदि शिक्षक मौजूद रहे।