Feet Care In Winters: सर्दियों में रखना है पैरों को गर्म और मुलायम, तो करें ये एक काम!
Feet Care In Winters: सर्दियों का मौसम आ गया है! एक अच्छी किताब के साथ रज़ाई में बैठने, गर्म कोको पीने और ख़ूबसूरत मोज़े पहनने का मौसम आ गया है और जिन लोगों को इस मौसम का पूरे साल इंतज़ार रहता है वे इस वक्त काफी उत्हासित होंगे। ठंड के मौसम में बात ही कुछ ऐसी है कि यह साल का बेहद खास समय लगता है। इस दौरान एक त्योहार के बाद दूसरा आता है और सभी लोगों के चेहरे पर मुस्कुराहट देखी जा सकती है।
ठंड का मौसम जिंगल बेल्स और दालचीनी से बने गर्मागर्म ड्रिंक्स के बारे में होते हैं, लेकिन साथ ही आते हैं ठंडे पैर, फटे होंठ और रूखी त्वचा। यही वजह है कि कई लोगों को यह मौसम पसंद नहीं आता। उनके हाथ और पैर अकड़े रहते हैं।
अगर आप उन लोगों में से हैं, जो चाहते हैं कि सर्दियां जल्द से जल्द ख़त्म हों, तो हम आपके लिए लाए हैं कुछ ख़ास टिप्स! इन टिप्स की मदद से आप भी क्रिसमस के इस मौसम को उतना ही पसंद करेंगे जितना दूसरे लोग करते हैं। तो आइए जानें ऐसे तरीके जिनकी मदद से आप अपने पैर और हाथों को इस ठंड के मौसम में गर्म और मुलायम रख सकते हैं। इसके लिए आपको चाहिए गर्म मोज़े, एक बड़ा चम्मच नारियल का तेल या घी और कोई ऐसा जो रात में सोने से पहले आपके पैरों की मसाज कर सके।
सर्दियों के महीनों में अपने पैरों को गर्म और मुलायम कैसे रखें
– एक छोटे पैन में एक बड़े चम्मच घी को गर्म कर लें।
– गर्म घी में 2-4 बादाम डाल दें और इन्हें काला होने दें।
– मीडियम आंच पर इन दो चीज़ो को पकने दें और फिर इसे एक छोटी बोटल में डाल लें।
– हर रात सोने से पहले इस रोस्टेड बादाम घी को पैरों पर लगाएं और मसाज करें।
– इसके कुछ देर बाद गर्म मोज़े पहन लें।
इसे दो हफ्ते तक करें और फर्क देखें। इससे न सिर्फ आपके पैर गर्म रहेंगे बल्कि वे मुलायम और कोमल भी हो जाएंगे।
आपकी फटी एडियां ठीक हो जाएंगी और नाखून भी तेज़ी से बढ़ेंगे। इसके साथ ही इस तेल से मसाज करने से ब्लड सर्क्यूलेशन भी बढ़ेगा और आपके पैर गर्म रहेंगे। अगर आपके पास घी और बादाम नहीं हैं, तो पैट्रोलियम जैली का भी इस्तेमाल किया जा सकता है। अगर ये भी उपलब्ध नहीं है, तो सिर्फ नारियल के तेल को गर्म कर इससे मालिश करें।