भाजपा सांसद के घर के बाहर फायरिंग, अज्ञात बदमाशों ने पोस्टर पर जिंदा कारतूस चिपकाया, धमकी भरा पत्र भी छोड़ा

 राजस्थान में भरतपुर की भाजपा सांसद रंजीता कोली के आवास पर मंगलवार देर रात अज्ञात बदमाशों ने फायरिंग की । बदमाशों ने सांसद के घर के बाहर एक पोस्टर पर जिंदा कारतूस चिपका कर जान से मारने का धमकी भरा पत्र भी छोड़ा है। इस घटना के बाद सांसद का परिवार दहशत में है। इसी बीच सांसद की तबीयत बिगड़ गई, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बुधवार सुबह मेडिकल बोर्ड ने सांसद के स्वास्थ्य की जांच की। उन्हें उच्च रक्तचाप की शिकायत है। पुलिस अधीक्षक देवेंद्र बिश्नोई ने बताया कि फायरिंग करने वालों की तलाश शुरू की गई है। सांसद को पूरी सुरक्षा उपलब्ध कराई गई है।

जानकारी के अनुसार सांसद भरतपुर शहर में जन सुनवाई कर बयाना तहसील के पठानवाड़ा स्थित अपने आवास पर रात 9 बजे पहुंची थी। रात करीब 12 बजे सांसद के घर के बाहर फायरिंग की आवाज आई। इस पर सांसद और उनके स्वजन घर के बाहर आए। बाहर आकर उन्होंने देखा कि एक पोस्टर दरवाजे पर चिपका हुआ है, जिस पर जिंदा कारतूस भी चिपका हुआ था। मौक पर एक खाली कारतूस भी पड़ा था। मौके से एक धमकी भरा पत्र भी मिला। पत्र में लिखा था, दलित है दलित बनकर रह। सारी सांसद गिरी निकाल देंगे। पहले एक बार छोड़ दिया तो नहीं मानी। औकात में रह, तेरे को न तो अम्बेडकर बाबा साहब बचाएगा और न ही मोदी और शाह बचाएंगे। यह तो सिर्फ एक ट्रेलर है… अगली बार तेरे अंदर गोलियां भर देंगे।

उल्लेखनीय है कि इससे पहले 27 मई, 2021 की रात को सांसद की गाड़ी पर अज्ञात लोगों ने हमला कर दिया था। बाद में एक अज्ञात व्यक्ति ने सांसद को फोन कर गोली मारने की धमकी दी थी। पुलिस ने उस बदमाश को पकड़ लिया था। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने सांसद के घर पर हुई फायरिंग की निंदा करते हुए कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था लगातार बिगड़ती जा रही है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published.