अभिनेत्री पूनम पांडेय को उनके पति ने पीटा, हुईं अस्पताल में भर्ती, पति हुआ गिरफ्तार
बॉलीवुड एक्ट्रेस पूनम पांडेय (bollywood actress poonam pandey) की शिकायत पर उसके पति सैम बॉम्बे (sam ahmad bombay) को बांद्रा पुलिस (bandra police) ने गिरफ्तार किया है। पूनम पांडेय ने अपने पति के खिलाफ मारपीट करने का मामला दर्ज कराया है। बताया जाता है कि पूनम पांडेय को जख्मी हालत में एक निजी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है।
रिपोर्ट्स के अनुसार, पति सैम अपनी पहली पत्नी अलवीरा से फोन पर बात कर रहे थे। यह बात पूनम को पसंद नहीं आई, जब पूनम ने उसे रोका तो उस दौरान दोनों में विवाद पैदा हो गया। उसके बाद गुस्से आकर सैम ने पूनम का सिर दीवार से दे मारा। फिर भी जब पूनम शांत नहीं हुई तो सैम ने उसकी जमकर पिटाई कर दी। जिससे वह जख्मी हो गई।
पूनम सिर,आंख और चेहरे पर गंभीर चोटें आई है। बान्द्रा पुलिस ने 326 सहित विभिन्न धाराओं के तरह मामला दर्ज किया है। बहरहाल मामले की जांच पुलिस कर रही है।
बता दें कि इससे पहले पिछले साल सितंबर महीने में भी पूनम पांडे ने मार पीट के आरोप में गोवा (goa) में अपने पति के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी। इस शिकायत के बाद सैम को गोवा पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया था लेकिन बाद में जमानत पर छोड़ दिया गया था जिसके बाद दोनों सुलह समझौता हो गया था।
दोनों शादी करने से पहले करीब 2 साल तक लिव-इन रिलेशनशिप में रहे थे। जिसके बाद पिछले साल 10 सितंबर को पूनम पांडे ने और सैम ने शादी कर ली। हालांकि उनकी शादी के मात्र कुछ दिनों के बाद ही उनके बीच ही दरार की खबरें आने लगी थीं।