Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: अगर आप हैं ‘तारक मेहता’ के जबरा फैंन, तो दिमाग पर जोर डालकर बताएं कौन है ये?
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah : आज की भाग दौड़ भरी जिंदगी में हर कोई खुद को रिलेक्स करना चाहता है। ऐसे में लोगों का स्ट्रेस दूर भागानें में कॉमेडी शोज का बहुत बड़ा रोल है। वहीं ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ इस लिस्ट में सबसे ऊपर है। ये शो बीते 13 सालों से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है। शो की खास बात ये है कि इसे हर उम्र के लोग पसंद करते हैं। वहीं शो का हर किरदार अपनी दमादार एक्टिंग के लिए जाना जाना है। इसी बीच ‘तारक मेहता’ के एक मेन लीड कैरेक्टर की तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। क्या आप इस तस्वीर को देखकर बता सकते हैं कि कौन हैं वो? यहां देखें तस्वीर…
तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के बाबूजी को फैंस उनकी एक्टिंग और कड़क आवाज की वजह से काफी पसंद करते हैं। शो में बाबूजी का रोल एक्टर अमित भट्टी निभा रहे हैं। इसी बीच बाबूजी की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। इस तस्वीर में उन्हें पहचान पाना आपके लिए बेहद ही मुश्किल होगा। इस तस्वीर में आप देख सकते हैं कि शो में गंजे दिखने वाले बाबूजी यानी अमिता के बाल काफी बड़े और बिखरे हुए नजर आ रहे हैं। वहीं उनकी दाढ़ी भी काफी लंबी नजर आ रही है। इस फोटो में उन्होंने चश्मा लगा रखा है और काफी गुस्से में दिख रहे हैं। इस तस्वीर को अबतक काफी फैंस लाइक कर चुके हैं। वहीं इस पर यूजर्स लगातार मजेदार कमेंट करते दिख रहे हैं। कोई इस तस्वीर पर ‘कबीर बापू’ लिख रहा है तो कोई ‘छबीर सिंह’ लिख रहा है।
आपको बता दें कि ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में ‘बापू जी’ यानी ‘चंपकलाल’ का रोल अमित भट्ट ने निभाया है। अमित ने तारक मेहता के अलावा कई और शोज में भी काम किया है। वहीं उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में बात करे तो उनकी रियल लाइफ पार्टनर का नाम क्रुति भट्ट है। अमित अक्सर अपनी पत्नी के साथ खूबसूरत और रोमांटिक तस्वीरें सोशल मीडिया पर फैंस के बीच शेयर करते रहते हैं। इस प्यारे से कपल की तस्वीरें उनके फैंस भी काफी पसंद करते हैं। वहीं अमित और क्रुति दो बेटे के माता-पिता हैं जो काफी क्यूट हैं। अमित का एक बेटा तारक मेहता शो में एक्टिंग भी कर चुके हैं। वो कुछ एपिसोड में टप्पू का दोस्त बनकर दिखाई दिया था। उनके दोनों बेटों का नाम देव और दीप है।