ST कर्मचारियों की हड़ताल और भी बढ़ने की आशंका

ST का  सरकार में विलय की मांग को लेकर एसटी ( ST BUS WORKER) कर्मचारी आक्रामक हो गए हैं। राज्य  के 250 डिपो में से 160 डिपो फिलहाल बंद हैं। आज बस डिपो के और कर्मचारी भी हड़ताल में शामिल होंगे। इसलिए एसटी कर्मचारियों का हड़ताल अब और भी बड़ा रुप ले सकता है।  

मुंबई में 17 एसटी वर्कर्स यूनियनों की अहम बैठक भी है। इसके अलावा एसटी का मामला अब कोर्ट में चला गया है। इसलिए इस मामले की सुनवाई हाईकोर्ट में भी की जाएगी। उधर, बॉम्बे हाईकोर्ट ( BOMBAY HIGH COURT) ने भी एसटी श्रमिकों की हड़ताल को लेकर औद्योगिक न्यायालय द्वारा दिए गए निर्देश को गंभीरता से लिया है. पिछले कुछ दिनों में एसटी कर्मचारियों को अपनी विभिन्न मांगों के लिए आक्रामक होते देखा गया है।

सरकार ने उनकी कुछ मांगों को पूरा किया है। लेकिन अब निगम का सरकार में विलय करने के लिए आंदोलन फिर से तेज होने की संभावना है। हड़ताल अभी भी जारी है क्योंकि एसटी श्रमिक संघों ने शनिवार को उच्च न्यायालय की सुनवाई के दौरान राज्य सरकार के प्रस्ताव को खारिज कर दिया है। वर्तमान में 250 बस डिपो में से 160 बस डिपो बंद हैं। इस बीच एसटी कर्मचारियों की हड़ताल को प्रदेश में सरपंच परिषद समेत अन्य संगठनों का समर्थन मिलना शुरू हो गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.