पेट्रोल-डीजल को लेकर गर्म हुई सिसायत, टैक्स कम नहीं करने पर साइकिल से विधानसभा पहुंचे कांग्रेस नेता

केरल में पेट्रोल-डीजल पर टैक्स कम नहीं करने पर सियासत गर्म हो रही है। लगातार इसका विरोध भी देखने को मिल रहा है। अब केरल विधानसभा में सोमवार को विरोध का एक नया तरीका देखने को मिला। दरअसल, एक विपक्षी विधायक. एम विंसेंट ने केंद्र की तर्ज पर पेट्रोल-डीजल पर कर कम नहीं करने का विरोध जताते हुए विधानसभा सदन परिसर तक साइकिल से पहुंचे।

जब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और कोवलम के विधायक एम विंसेंट जब अकेले साइकिल से विधानसभा परिसर तक पहुंचे, तो राहगीरों और सदन के कर्मचारियों के लिए यहा काफी मनोरंजन का विषय रहा। विधायक ने ईंधन की कीमतों को लेकर राज्य सरकार के खिलाफ कांग्रेस पार्टी के राज्यव्यापी ‘व्हील स्टॉप’ आंदोलन के साथ एकजुटता दिखाई। विधायक हमेशा की तरह सफेद खादी धोती और शर्ट पहने हुए नजर आए।

Leave a Reply

Your email address will not be published.