पालघर : कोरोना संक्रमित गर्भवती महिला की हुई सफल डिलीवरी, माँ-बच्चा दोनों स्वस्थ

पालघर ; कोरोना काल में विरार स्थित श्री आई जिवदानी कोविड केयर अस्पताल, चंदनसार सुर्ख़ियों में था. संक्रमित कोरोना मरीज़ों को स्वस्थ करने में यहाँ के डॉक्टर, नर्स, सफ़ाई कर्मचारियों स्टाफ़ और स्टाफ़ की प्रशंसा कई लोग कर चुके है.एक बार फिर कोरोना संक्रमित गर्भवती महिला की सफल प्रसव यहाँ डॉक्टर एवं स्टाफ़ द्वारा कराया गया है.
ज्ञात हो कि स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर राहुल पाटील, सहायक डॉक्टर मनाली तरे और एनेस्थेटिस्ट डॉक्टर मानवेंद्र यादव की मद्द से कोरोना संक्रमित माँ की सफल डिलीवरी कराई जिसमें महिला को पुत्र की प्राप्ति हुई है. डॉक्टरों ने बताया कि मां और बच्चा दोनों स्वस्थ है. डॉक्टर्स ने उपकरणो और विशेषज्ञता उपलब्ध कराने में वसई विरार मनपा स्वास्थ्य विभाग प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर भक्ति चौधरी और तुलिंज अस्पताल की डॉक्टर कविता को विशेष धन्यवाद दिया.

Leave a Reply

Your email address will not be published.