पालघर : अज्ञात लोगों ने फ्लेट में घुसकर 80 वर्षीय महिला को पीट-पीट कर उतारा मौत के घाट,हत्यारो की तलाश में जुटी पुलिस
पालघर : जिले के नालासोपारा (Nalasopara) में 80 वर्षीय एक महिला अपने फ्लैट में मृत पाई गई, जिसके बाद पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया ।
अचोले थाने के वरिष्ठ निरीक्षक चंद्रकांत सरोद ने जानकारी देते हुए कहा कि लक्ष्मीपुरी में फ्लैट से वाकी नाम की महिला का शव शनिवार दोपहर को बरामद हुआ । मृतक महिला वाकी शिवसागर फ्लेट में अकेले रहती थीं
साथ ही उन्होंने बताया, ”कुछ अज्ञात लोग घर में घुसे और किसी भारी चीज से पीट-पीट कर उसकी हत्या कर दी। अपराधियों को पकड़ने की भरसक कोशिशें जारी हैं।