पालघर:महिला की हत्या की गुत्थी सुलझी, प्रिया कांबले की दूसरे से शादी के बाद बौखला कर हसीन मालिक ने की थी उसकी हत्या

वसई.भाईदूज के दिन नवविवाहित महिला हत्या मामले की गुत्थी को विरार पुलिस की डिटेक्शन ब्रांच ने सुलझा लिया है। इस मामले की जांच जब पुलिस ने शुरू की तब इसमें एक नया मोड़ देखने को मिला, जहां विवाहिता महिला प्रिया कांबले से एक युवक प्यार करता था। उस युवक का नाम हसीन मलिक है जो कुर्ला का रहने वाला बताया जा रहा है। फ़िलहाल मामले में आरोपी को पुलिस गिरफ़्तार कर पूछताछ कर रही है।

ज्ञात हो महिला का विवाह 17 दिन पहले अमर कांबले से हुआ था और मौत के पहले नवविवाहिता का पति रात्रि पाली में एक कंपनी में कार्य कर रहा था। वह सुबह आया तो प्रिया कांबले का शव नग्न अवस्था में और उसके हाथ की नस कटी मिली। यह सब देखने के बाद पति बेहोश हो गया। पुलिस ने मौक़े पर पहुंच कर शव को अपने क़ब्ज़े में लेते हुए अकस्मात मृत्यु का मामला दर्ज किया था। उस समय यह मामला हत्या का था या आत्महत्या का इस पर संदेह बना हुआ था। लेकिन विरार पुलिस डिटेक्शन ब्रांच ने मामले को 6 घंटे में सुलझाते हुए आरोपी हसन मलिक को मुंबई के कुर्ला से गिरफ़्तार कर लिया है। गिरफ़्तार आरोपी महिला से प्यार करता था और वह उसकी शादी के बाद से परेशान था जिस कारण उसने उस महिला की हत्या कर दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.