पालघर : दंपत्ति को कार से टक्कर मारकर फरार हुए पुलिस अधिकारी को किया निलंबित
तारापुर-चिंचनी बाइपास पर स्कूटी सवार दंपत्ति को अपनी कार से टक्कर मार कर फरार हुए दहानू के सहायक पुलिस निरीक्षक सुहास खरमाटे को पुलिस अधीक्षक दत्तात्रेय शिंदे ने निलंबित कर दिया है।
बतादे कि यह घटना शुक्रवार रात नौ बजकर 30 मिनट के आसपास चिंचनी बाइपास के समीप हुई थी। दोपहिया वाहन से गुजर रहे दंपति को टक्कर मार कर पुलिस अधिकारी सुहास खरमाटे दहानू पुलिस स्टेशन के समीप कार खड़ी कर फरार हो गया। दंपति को मुंबई के एक अस्पताल में नाजुक हालत में भर्ती कराया गया। इस संबंध में वानगांव पुलिस थाने में पुलिस अधिकारी पर मामला दर्ज किया गया है। अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।