मुंबई दर्शन से जुड़ सकता है पहले रेस्ट्रॉन्ट ऑन व्हील्स

मध्य रेलवे के पहले रेस्ट्रॉन्ट ऑन वील्स  ( Restaurant on Wheels) को लोगो की अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है।  CSMT स्टेशन पर ट्रेन के कोच को सुधार कर बनाए गए इस रेस्ट्रॉन्ट को शुरू हुए 15 दिन बीत गए हैं।  कम दिनों मे ही इस रेस्ट्रॉन्ट ने काफी लोगो ने खाने का जायका लिया है।  अब रेलवे प्रशासन  इसे  मुंबई दर्शन से जोड़ने पर विचार किया जा रहा है। 24 घंटे चलने वाले इस रेस्ट्रॉन्ट को प्राइवेट या पब्लिक टूरिस्ट ऑपरेटरों से भी जोड़ा जाएगा।

CSMT वर्ल्ड हेरिटेज साइट में शामिल है।  CENTRAL RAILWAY  द्वारा यहां प्लैटफॉर्म क्रमांक 18 वाले छोर पर हेरिटेज गैलरी भी बनाई गई है। पी डिमेलो रोड वाले प्रवेश द्वार पर कुछ पुराने स्टीम इंजन और कोच भी रखे गए हैं। अब रेलवे चाहती है कि मुंबई दर्शन की शेड्यूल में रेलवे के इन स्थलों को भी जोड़ा जाए और जो लोग यहां घूमने आए, वे रेस्ट्रॉन्ट ऑन वील्स में लंच या स्नैक्स का भी लुत्फ उठा सकते हैं।

बढ़ सकती है कमाई

रेल रेस्ट्रॉन्ट में रोजाना 100-120 लोग विजिट करते हैं। यहां का औसतन बिजनेस करीब 30,000  रुपये प्रति दिन है। यदि रेलवे को लाइसेंस फीस इत्यादि देनी है, तो रेस्ट्रॉन्ट ऑपरेटर्स को रोजाना करीब ₹50 हजार का बिजनेस चाहिए। एक अधिकारी ने बताया यदि मुंबई दर्शन से जोड़ा गया, तो रोजाना करीब 5-7 टूरिस्ट बसें यहां विजिट करेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.