Ind vs Sco T20 world cup 2021 Live: स्काटलैंड के खिलाफ जीत के दावेदार के तौर पर उतरेगा भारत
Ind vs Sco T20 world cup 2021 Live: विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम टी20 वर्ल्ड कप 2021 के अपने चौथे लीग मैच में स्काटलैंड के खिलाफ दुबई में मैच खेलेगी। टीम इंडिया इस मैच में जीत हासिल करके अपने रन रेट को बेहतर करना चाहेगी जिससे कि उसके सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद जीवंत रहे। टीम इंडिया को अपने शुरुआती दो मैच में हार मिली थी, लेकिन अफगानिस्तान के खिलाफ मिली जीत ने भारत की सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद को संजीवनी दी। वैसे भारत स्काटलैंड के खिलाफ जीत दर्ज भी कर ले तो उसे सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए दूसरी टीमों के प्रदर्शन पर निर्भर रहना होगा।
टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन-
रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, रिषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मो. शमी, जसप्रीत बुमराह।
स्काटलैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन
जार्ज मुंसी, काइल कोएत्जर (कप्तान), मैथ्यू क्रास, रिची बेरिंगटन, कैलम मैकलियोड, माइकल लीस्क, मार्क वाट, साफयाद शरीफ, एलेस्डेयर इवांस, ब्रेडली व्हील।
पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ खराब प्रदर्शन करने के बाद भारत के बल्लेबाजों ने अफगानिस्तान के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया था। तीसरे नंबर पर उतारने के विवादास्पद फैसले के बाद रोहित शर्मा से फिर पारी की शुरुआत कराई गई और उन्होंने शानदार अर्धशतक जमाकर अपना फार्म हासिल किया। रोहित, केएल राहुल, रिषभ पंत और हार्दिक पांड्या ने अफगानिस्तान के खिलाफ रन बनाए। न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में बाहर रहने के बाद टीम में लौटे सूर्यकुमार यादव के आने से बल्लेबाजी मजबूत हुई है। इनके अलावा रवींद्र जडेजा निचले क्रम पर तेज रन बनाने का दम रखते हैं। आर अश्विन को पिछले मैच में टीम में शामिल किया गया था और उनकी टीम के साथ जुड़ना फायदेमंद रहा।
इस टूर्नामेंट में अब तक भारत के खिलाफ मैच खेलने से पहले स्काटलैंड की टीम ने 3 मुकाबले खेले हैं और हर मैच में टीम को हार मिली थी। भारत के खिलाफ ये मैच जीत कर स्काटलैंड पहला जीत जरूर दर्ज करना चाहेगी। हालांकि ऐसा आसान तो नहीं लग रहा है। इस टीम में जार्ज मुंसी, काइल कोएत्जर, मैथ्यू क्रास, रिची बेरिंगटन, कैलम मैकलियोड, माइकल लीस्क जैसे बल्लेबाज हैं जो रन बनाने का दम रखते हैं तो वहीं मार्क वाट, साफयाद शरीफ, एलेस्डेयर इवांस, ब्रेडली व्हील जैसे गेंदबाज टीम में हैं।