अजित पवार में दिखे कोरोना के लक्षण, ड्राइवर हुआ पॉजिटिव

महाराष्ट्र (Maharashtra) के उप मुख्यमंत्री और एनसीपी नेता अजित पवार (Ajit Pawar) में कोरोना संक्रमण (Coronavirus) के लक्षण दिखे हैं। उनकी स्वास्थ्य रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अजीत पवार के ड्राइवर समेत अन्य चार लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है।

बता दें कि बारामती में पवार परिवार को दिपावली के अवसर पर कार्यकर्ताओं ने बधाई दी। इस कार्यक्रम में डिप्टी सीएम अजित पवार मौजूद नहीं थे। जबकि ncp सुप्रीमों शरद पवार, सांसद सुप्रिया सुले और विधायक रोहित पवार ने पार्टी कार्यकर्ताओं की दीपावली की शुभकामनाएं को स्वीकार करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

शरद पवार ने इस बारे में पूछे जाने पर बताया कि, डॉक्टरों ने संकेत दिया है कि अजित पवार में कोविड-19 के लक्षण हैं। उनकी जांच की गई और रिपोर्ट आनी बाकी है। एहतियात के तौर पर, हमने कोई जोखिम नहीं लेने का फैसला किया और इसलिए उन्होंने कार्यक्रम में शामिल नहीं होने का फैसला किया। वहीं उनके स्टाफ में दो कर्मचारी और दो ड्राइवर को कोरोना का संक्रमण हुआ है।’

बता दें कि बुधवार को महाराष्ट्र में कोरोना के 1193 नए मामले दर्ज किए गए। जबकि राज्य में 39 लोगों की मौत हुई। महाराष्ट्र में फिलहाल कोरोना के 18691 एक्टिव केस हैं। अब तक कोरोना से 1,40,345 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं तो वहीं 64,56,263 लोग ठीक भी हुए हैं।

तो वहीं देश की बात करें तो पिछले 24 घंटे में कोरोना के 12,729 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान 221 लोगों की मृत्यु हुई और 12,165 लोग ठीक हुए। फिलहाल देश में कोरोना के 1,48,922 एक्टिव केस हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.