पालघर: अब महिला पुलिसकर्मी भी नही रही सुरक्षित नहीं…तो आम महिलाओं का क्या?
वसई। मीरा-भायंदर,वसई- विरार पुलिस कमिश्नरेट के वसई जोन-3 में कार्यरत 26 वर्षी महिला पुलिस कांस्टेबल दीपाली कदम ने बुधवार को आत्महत्या कर ली। पुलिसकर्मी ने मौत से पहले एक सोसाइड नोट भी लिखा है। जिसके आधार पर केस दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुटी है। पुणे के दौंड तालुका के डेलवाड़ी में गांव की रहने वाली महिला पुलिस कांस्टेबल दीपाली कदम ने अपने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली जिसके बाद हड़कंप मच गया। आरोप है,कि माणिकपुर थाने में कार्यरत पुलिस कांस्टेबल वाल्मीक गजानन अहिरे कथित तौर पर लगातार दीपाली को परेशान कर रहा था। दीपाली ने आत्महत्या करने से पहले अपने भाई को एक मैसेज भी किया था। जिसमे उसने कहा था ,कि उसे एक पुलिसकर्मी परेशान कर रहा है। आरोपी वाल्मीक अहिरे के खिलाफ दीपाली के भाई ने यवत पुलिस स्टेशन में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज करवाया है। फिलहाल पुलिस शिकायत दर्ज करके मामले की जांच में जुटी है।