केन्द्र के एलान के बाद भाजपा शासित 10 राज्यों ने घटाए 7 रुपये तक पेट्रोल-डीजल के दाम
केंद्र की मोदी सरकार के एक्साइड ड्यूटी में कटौती के बाद अब भारतीय जनता पार्टी शासित 10 राज्यों ने तेल की कीमतों में कटौती का बड़ा एलान किया है. ये बीजेपी शासित दस राज्य- असम, त्रिपुरा, मणिपुर, कर्नाटक, गोवा, उत्तर प्रदेश, गुजरात, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और हरियाणा हैं. दिवाली की पूर्व संध्या पर केंद्र ने पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क में पहले ही ₹5 और ₹10 की कटौती कर चुकी है.
असम, त्रिपुरा, मणिपुर, कर्नाटक और गोवा ने केंद्र की राहत के अलावा पेट्रोल और डीजल दोनों की कीमतों में 7 रुपये प्रति लीटर की कमी की है. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को कहा कि राज्य में पेट्रोल पर वैल्यू एडेड टैक्स (VAT) 2 रुपये प्रति लीटर कम किया जाएगा जिससे पेट्रोल 7 रूपये सस्ता हुआ तो डीजल 10 रूपये. वहीं हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि उनकी सरकार पेट्रोल और डीजल पर (VAT) भी कम करेगी.