NZ vs Nam T20 WC Match Live: न्यूजीलैंड का मुकाबला नामीबिया से, भारत की भी रहेगी नजर

NZ vs Nam T20 WC Match Live: शारजाह के मैदान पर टी20 वर्ल्ड कप 2021 का 36वां मैच न्यूजीलैंड और नामीबिया के बीच अब से कुछ देर में शुरू हो जाएगा। न्यूजीलैंड की नजरें सुपर 12 में अपनी तीसरी जीत दर्ज करने पर होंगी, जबकि नामीबिया अपना दूसरा मैच जीतना चाहेगी। हालांकि, इस मैच पर भारतीय टीम की नजर भी होगी, क्योंकि सेमीफाइनल की रेस के लिए ये मैच भारत और न्यूजीलैंड के लिए काफी अहम है। अगर न्यूजीलैंड की टीम ये मुकाबला हार जाती है तो फिर सेमीफाइनल की रेस में भारतीय टीम आगे निकल सकती है।

न्यूजीलैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन

मार्टिन गप्टिल, डैरिल मिचेल, केन विलियमसन (कप्तान), जेम्स नीशम, डेवन कानवे (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सैंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउथी, एडम मिल्ने और ट्रेंट बोल्ट।

नामीबिया की संभावित प्लेइंग इलेवन

स्टीफन बार्ड, माइकल वैन लिंगेन, क्रेग विलियम्स, गेरहार्ड इरासमस (कप्तान), जैन निकोल लोटी इटन, जैन ग्रीन (विकेटकीपर), डेविड वीस, जेजे स्मिट, जैन फ्रीलिंक, रुबेन ट्रंपलमैन और बैन शिकोंगो।

Leave a Reply

Your email address will not be published.