वसई:फदरवाड़ी तबेला से जानकीपाड़ा तक सड़क का कार्य पूरा,नागरिकों ने शिल्पा सिंह को दिया धन्यवाद

वसई। वसई विरार शहर महानगरपालिका वार्ड क्रमांक 77 की पूर्व नगरसेविका शिल्पा सरोज कुमार सिंह के प्रयास से वसई पूर्व में फादरवाड़ी तबेला से जानकीपाड़ा सड़क डांबरीकरण व दोतरफा पाइप गटर बनाने का उद्घाटन दिनांक 20 दिसंबर 2020 को किया गया था. उद्घाटन के मौके पर वसई शिवसेना के काई पदाधिकारी भी मौजूद थे।

ज्ञात हो कि जानकीपाड़ा और फादरवाड़ी के स्थानीय सड़कों की खराब स्थिति और गंभीर सीवेज समस्याओं के कारण लोग प्रभावित हो रहे थे। इस कार्य को लेकर पूर्व नगरसेवक शिल्पा सिंह ने जल्द से जल्द पूरा कराने के लिए मनपा प्रशासन से बात की थीं. प्रशासन ने उक्त कार्यों पर संज्ञान लेते हुए दिवाली से पहले सड़क का काम कराने में सफल रही. फादरवाड़ी तबेला से जानकीपाड़ा तक सड़क बनने से यहां के नागरिकों में खुशी का माहौल है. क्षेत्र के लोगों ने शिवसेना की पूर्व नगरसेविका शिल्पा सरोज कुमार सिंह का आभार जताते हुए कहा है कि दिवाली के मौके पर हमें यह सबसे खूबसूरत और बेहतरीन तोहफा मिला है.

Leave a Reply

Your email address will not be published.