डीह:दोहरे हत्याकांड में पुलिस का सनसनीखेज खुलासा,पैसे न देने पर भांजे ने दोस्तो के साथ मिलकर मामी और बहन की थी हत्या
डीह, रायबरेली। मात्र 24 घंटे के अन्दर ही पुलिस ने दोहरे हत्याकांड का पर्दाफाश करके लूट के माल और आलाकत्ल सहित अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है।डीह थाने के कचनावाँ गाँव में एक महिला और उसकी बहिन की बेटी की हत्या हो गई थी जिसमें घटना स्थल पर मिले साक्ष्य करीबी लोगों की ओर ही इशारा कर रहे थे। मौके पर पहुँचे सीओ, एसपी और पुलिस महानिरीक्षक ने जल्द ही खुलासा करने का निर्देश देकर छः टीमें बना दी थीं।
घटना के साक्ष्य संकलन और मुखबिर खास की सूचना पर पुलिस ने अंकित सिंह पुत्र स्व.रंजीत सिंह, राज यादव उर्फ प्रभाकर यादव पुत्र रामराज,अन्जनी उर्फ गगन उर्फ आदित्य पुत्र जगदीश प्रसाद द्विवेदी, मो.रईस पुत्र हसमत अली निवासी गण आनापुर, थाना लालगंज जिला रायबरेली को गिरफ्तार कर लिया। मुख्य अभियुक्त अंकित ने कबूल किया मुझे पैसे की जरूरत थी और माँगने पर भी मामी राधा सिंह इन्कार कर देती थी। इसलिए साथियों के साथ मिलकर मैंने मामी और उनकी बहिन की बेटी श्रेजल की हत्या कर दी।
अभियुक्तों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त चाकू,दो मोटर साईकिल और अपराधियों के रक्त रंजित कपड़े, तथा लूट का माल बरामद कर लिया गया।
अनावरण करने वाली टीमों में इन्द्र पाल सिंह, प्रभारी निरीक्षक लालगंज, निरीक्षक राजेश कुमार सिंह प्रभारी सर्विलांस, थानाध्यक्ष डीह रवीन्द्र सोनकर, उपनिरीक्षक अमरेश कुमार त्रिपाठी, प्रभारी एसओजी, उपनिरीक्षक महेश कुमार व मो. मुकरीम थाना डीह और मानसिंह यादव उपनिरीक्षक लालगंज मयहमराही आरक्षियों के शामिल रहे। पुलिस अधीक्षक ने घटना का खुलासा करने और अपराधियों को गिरफ्तार करने वाली टीमों को 20000 का पुरस्कार देने की घोषणा की है।