दादर बेस्ट बस हादसा : अब कंडक्टर की चोट के कारण हुई मौत
कुछ दिनों पहले दादर टीटी ( DADAR TT BUS ACCIDENT ) में दुर्घटना में अपनी जान गंवाने वाले बेस्ट बस चालक के बाद बस के कंडक्टर ने भी दम तोड़ दिया। सोमवार रात बस कंडक्टर की चोट के कारण मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब दादर के खोदादद सर्कल के पास बस पीछे से आ रहे डंपर ट्रक से जा टकराई।
सायन अस्पताल के सहायक चिकित्सा अधिकारी डॉ एजाज के हवाले से कहा गया है कि 57 वर्षीय बस कंडक्टर काशीराम धुरी की सोमवार को रात करीब 11.30 बजे चोटों के कारण मौत हो गई। पिछले बुधवार को हुई इस दुर्घटना में बस के चालक और कंडक्टर सहित दस लोग घायल हो गए। घायलों में से पांच जिसमें तीन महिला यात्री सवार थीं और कंडक्टर की हालत गंभीर थी।
बेस्ट के प्रवक्ता ने स्पष्ट किया कि घायलों में से आठ को सायन अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जबकि दो ने इलाज से इनकार कर दिया और घर जाने का फैसला किया। आठ में से दो की मौत चोटों के कारण हुई, जबकि एक का अभी भी इलाज चल रहा है और पांच को छुट्टी दे दी गई है।
हादसा दादर के पास उस समय हुआ जब बस मार्ग संख्या 22 पर पाइधोनी से मरोल से जा रही थी। दुर्घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी से पता चलता है कि बस ट्रैफिक सिग्नल के पास पीछे से डंपर से टकरा रही है।