पालघर में पकड़ी गई 85 लाख की बिजली चोरी,तरीका देख हैरत में पड़े अधिकारी

पालघर। पालघर जिले में एमएसईडीसीएल के वसई, विरार और पालघर संभागों में, एक विशेष टीम ने 171 लोगों के खिलाफ तलाशी अभियान चलाया और लगभग 85 लाख रुपये की बिजली चोरी का खुलासा किया। मामले में 58 लोगों के खिलाफ बिजली चोरी का मामला दर्ज किया गया है. अभियान में 74 उपभोक्ताओं द्वारा 30 लाख रुपये की बिजली के अनधिकृत उपयोग का भी खुलासा किया गया।

कल्याण परिमंडल के मुख्य अभियंता धनंजय औंढ़ेकर के मार्गदर्शन में पालघर मंडल कार्यालय अधीक्षक अभियंता किरण नागावकर, राजेश सिंह चव्हाण (अधीक्षक अभियंता), वसई मंडल के मार्गदर्शन में 8 और 9 अक्टूबर को विशेष टीमों के माध्यम से अभियान चलाया गया। पालघर संभाग के मनोर व विक्रमगढ़ क्षेत्र में 97 स्थानों पर 56 लाख 24 हजार रुपये मूल्य की 2 लाख 30 हजार यूनिट बिजली की चोरी हुई है. इनमें से 45 लोगों ने 12.23 लाख रुपये का भुगतान किया है और 21 लोगों पर विद्युत अधिनियम, 2003 की धारा 135 के तहत मामला दर्ज किया गया.

विरार संभाग में 48 व्यक्तियों के कब्जे में 24 लाख 12 हजार 660 रुपये मूल्य की 1 लाख 38 हजार 586 यूनिट बिजली मिली. इनमें से 16 लोगों ने चोरी की बिजली के लिए साढ़े पांच लाख रुपये का भुगतान किया है। 32 लोगों के खिलाफ बिजली चोरी का मामला दर्ज किया गया है. 14 ग्राहकों से 3 लाख 80 हजार (24 हजार 334 यूनिट) की बिजली का अनाधिकृत उपयोग पाया गया।

वसई संभाग में 26 व्यक्तियों ने 4 लाख 99 हजार 320 रुपये मूल्य की 26 हजार 870 यूनिट बिजली की चोरी की है. इनमें से 21 लोगों ने 3 लाख 60 हजार रुपये का भुगतान किया है और शेष पांच के खिलाफ बिजली चोरी का मामला दर्ज किया गया है. इसके अलावा 28 ग्राहकों के खिलाफ 10 हजार 536 यूनिट बिजली (8 लाख 62 हजार रुपये) के अनाधिकृत उपयोग का खुलासा हुआ।
पालघर संभाग के कार्यकारी अभियंता प्रताप मछिये , प्रशांत दानी (कार्यकारी अभियंता, विरार संभाग), गजेंद्र गाडेकर (कार्यकारी अभियंता, वसई संभाग) के साथ अतिरिक्त एवं उप कार्यकारी अभियंता, सहायक अभियंता, वित्त एवं लेखा विभाग के कर्मचारी जनमित्र ने इस अभियान में भाग लिया.

Leave a Reply

Your email address will not be published.