महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख को ED ने किया गिरफ्तार,पढ़े पूरा मामला

महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख को प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) ने सोमवार देर रात क कथित जबरन वसूली रैकेट से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में 12 घंटे से अधिक की पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया. अधिकारियों ने ये जानकारी देत हुए बताया कि 71 साल के अनिल देशमुख को प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत गिरफ्तार किया गया है.

उन्होंने दावा किया कि वरिष्ठ एनसीपी नेता पूछताछ के दौरान टालमटोल कर रहे थे. साथ ही कहा कि मंगलवार को एक स्थानीय अदालत के सामने पेश करने के बाद एजेंसी उनकी हिरासत की मांग करेगी. सूत्रों ने कहा कि अनिल देशमुख दक्षिण मुंबई के बलार्ड एस्टेट इलाके में ईडी कार्यालय में अपने वकील और अपने सहयोगियों के साथ सुबह करीब 11:40 बजे पहुंचे और बीच में कुछ ब्रेक के साथ उनसे पूछताछ की गई.

टीवी 9 के मुताबिक बॉम्बे हाई कोर्ट की तरफ से पिछले हफ्ते उनके खिलाफ ईडी के समन को रद्द करने से इनकार करने के बाद अनिल देशमुख सोमवार को ईडी के सामने पेश हुए. उन्होंने ईडी के कम से कम पांच नोटिस को छोड़ दिया था. पूछताछ से पहले अपने वीडियो संदेश में अनिल देशमुख ने कहा कि मैं न्यायालय का सम्मान करता हूं, इसलिए ईडी कार्यालय में हाजिर हो रहा हूं. जांच और पूछताछ में पूरा सहयोग करूंगा. हाई कोर्ट के फैसले के बाद ईडी के सामने हाजिर होने वाला था. इससे पहले मुझे जितनी बार समन भेजे गए, उनका मैं जवाब देता रहा. अभी भी मेरा केस सुप्रीम कोर्ट में पेंडिंग है, लेकिन मैंने स्वयं आज ईडी कार्यालय में हाजिर होने का निर्णय किया है.

साथ ही कहा कि मुझे ये कहना है कि मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्ननर परमबीर सिंह ने मेरे खिलाफ झूठे आरोप लगाए. 

Leave a Reply

Your email address will not be published.