पालघर.सोमवंशी क्षत्रिय समाजोन्नती संघ की कार्यकारिणी घोषित
सोमवंशी क्षत्रिय समाजोन्नती संघ की कार्यकारी मंडल की कार्यकारिणी घोषित की गई है। संघ के अध्यक्ष पद पर उद्दोगपति नरेश राऊत की सर्व सम्मति से नियुक्ति की गई है। अजय ठाकूर से नरेश राऊत ने पदभार ग्रहण किया। इस अवसर पर उपाध्यक्ष पद पर नरेश सावे, सचिन पाटील, प्रितम म्हात्रे कोषाध्यक्ष पद पर प्रमोद पाटील व सचिव पद पर सुलंजना सावे,विविध पाटील, प्रफुल म्हात्रे, रजनी राऊत की नियुक्ति की गई। सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का कार्यकाल तीन वर्ष का रहेगा।