मुंबई पुलिस भी करेगी समीर वानखेड़े की जांच!

आर्यन खान ड्रग्स मामले की जांच करे रहे NCB के जोनल डायरेक्टर समीर वानखड़े ( sameer wankhede) की मुसीबतें बढ़ती जा रही है। जहां एक ओर पहले से ही  NCB की सतर्कता विभाग  प्रभाकर साईल ( prabhakar sail) मामले की जांच कर रही है तो वही दूसरी ओर अब मुंबई पुलिस भी इस मामले की जांच करेगी।  

हलफनामे में लगाया था आरोप

प्रभाकर साईल ने रविवार जारी एक हलफनामे को सार्वजनिक करते हुए कहा था कि आर्यन खान मामले में NCB  ने उनसे पंच के रूप में 10 सादे कागजों पर हस्ताक्षर करवाए थे। सेल ने यह भी आरोप लगाया था कि उसने इसी मामले में एक और पंच किरण गोसावी को सैम डिसूजा नाम के अपने दोस्त से 25 करोड़ रुपये वसूलने की बात करते हुए सुना था। किरण इस रकम में से 8 करोड़ रुपये समीर वानखेड़े को देने की बात कह रही थीं।

मुंबई पुलिस भी कर रही है जांच 

साईल के इस हलफनामे के आधार पर मुंबई पुलिस ने NCB अधिकारी समीर के खिलाफ प्रारंभिक जांच शुरू कर दी है। मंगलवार की रात पुलिस उपायुक्त रैंक के एक अधिकारी ने सेल का बयान दर्ज किया। अब पुलिस अपने फोन रिकॉर्ड के आधार पर सेल की गतिविधियों की सत्यता की जांच करेगी। पुलिस इस मामले मे उन जगहो की CCTV फुटेज भी हासिल करेगी जिन स्थानो के नाम साईल ने बताए थे। 

पांच सदस्यीय टीम ने शुरू की जांच

वहीं समीर वानखेड़े पर कई तरह के आरोप लगने के बाद नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने भी उनके खिलाफ विभागीय विजिलेंस जांच शुरु कर दी है।  NCB के उप महानिदेशक  ज्ञानेश्वर सिंह के नेतृत्व में पांच सदस्यीय टीम बुधवार को मुंबई पहुंची और जांच शुरू की।

Leave a Reply

Your email address will not be published.