सामने आई चौंकाने वाली रिपोर्ट, सड़क हादसों से देश को सालाना 2.91 लाख करोड़ का नुकसान
सड़क दुर्घटनाओं के सामाजिक आर्थिक लागत को लेकर एक रिपोर्ट में चौंकाने वाली बात सामने आई है। वाहन के पुर्जे बनाने वाली बोश इंडिया की एक्सीडेंट रिसर्च टीम ने पिछले दो दशक में हुई सड़क दुर्घटनाओं के आंकड़ों का विश्लेषण कर सड़क हादसों से होने वाले नुकसान की रिपोर्ट तैयार की है।
चुकाते हैं हजारों करोड़ की कीमत
अध्ययन में पाया गया कि भारत सालाना सड़क दुर्घटनाओं के कारण 15.71 अरब से 38.81 अरब डालर (करीब 1.18 से 2.91 लाख करोड़ रुपये) की सामाजिक आर्थिक कीमत चुकाता है। रोड एक्सीडेंट सैंर्पंलग सिस्टम आफ इंडिया के मुताबिक, 2019 में 7,81,668 वाहन दुर्घटना का शिकार हुए थे। इनसे 0.57 से 1.81 अरब डालर (करीब 4,300 से 13,500 करोड़ रुपये) का नुकसान हुआ।
- 297 करोड़ का नुकसान बसों को 140 करोड़ का नुकसान
- दोपहिया वाहनों को 81,800 करोड़ का नुकसान उत्पादकता में हुआ
- पुरुषों की मौत से 10,800 करोड़ का नुकसान उत्पादकता में हुआ
- महिलाओं की मौत से 14,400 करोड़ का खर्च इलाज पर
- 1,030 करोड़ का नुकसान उत्पादकता में हुआ गंभीर व सामान्य चोटों के कारण