कर्नाटक में डेल्‍टा के नए वैरिएंट के सात मामले मिले, देश में 24 घंटे में कोरोना महामारी से 585 की मौत, जानें ताजा अपडेट

कर्नाटक में कोरोना के एक नए वैरिएंट के सात मामले पाए गए हैं जिससे चिंता बढ़ गई है। समाचार एजेंसी पीटीआइ के मुताबिक इस नए वैरिएंट को डेल्टा का नया स्वरूप बताया जा रहा है। इसे डेल्टा एवाई.4.2 वेरिएंट नाम दिया गया है। यह वेरिएंट दूसरे कुछ देशों में तेजी से फैल रहा है। राज्य के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण आयुक्त डा. रणदीप सिंह ने बताया कि एवाई.4.2 वेरिएंट के तीन मामले बेंगलुरु में जबकि चार सूबे के विभिन्न हिस्सों में पाए गए हैं। वहीं केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के मुताबिक देश में बीते 24 घंटे में कोरोना से 585 लोगों की मौत हो गई है जबकि 13,451 नए मामले सामने आए हैं।

हालांकि राहत की बात यह है कि कर्नाटक में कोरोना के मामले अभी नियंत्रण में हैं। समाचार एजेंसी पीटीआइ की रिपोर्ट के मुताबिक संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए राज्‍य सरकार विदेश से आने वालों के लिए आगमन से 72 घंटे पहले की आरटी-पीसीआर जांच रिपोर्ट लाना अनिवार्य करने जा रही है।

कर्नाटक के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण आयुक्त डा. रणदीप सिंह ने कहा कि जांच रिपोर्ट को एयर सुविधा नामक ऐप पर अपलोड करना होगा। हालांकि यात्रियों के लिए आइसोलेशन में रहने जैसी कोई पाबंदियां नहीं होगीं। रणदीप सिंह ने यह भी कहा कि केंद्र और राज्य सरकार कोविड-19 के तेजी से फैलने वाले इस वेरिएंट से निपटने के लिए कई दूसरे कदम भी उठाएंगी। राहत की बात यह है कि नए वेरिएंट से मौत का कोई भी केस सामने नहीं आया है।

हालांकि एक या दो रोगियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौजूदा वक्‍त में देशभर में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,42,15,653 हो गई जबकि अब तक महामारी से 4,55,653 लोग जान गंवा चुके हैं। वहीं देश में सक्रिय मरीजों की संख्या घटकर 1,62,661 हो गई है जो पिछले 242 दिनों में सबसे कम है। केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के मुताबिक देश में लगातार बीते 33 दिनों से कोरोना के दैनिक मामले 30 हजार से कम आ रहे हैं। बीते 122 दिन से दैनिक मामले 50,000 से कम हैं। राहत की बात यह भी है कि मौजूदा वक्‍त में राष्ट्रीय स्तर पर रिकवरी रेट 98.19 फीसद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.