पालघर:ड्रग्स की तस्करी का पर्दाफाश,एक विदेशी नागरिक गिरफ्तार
वसई.मीरा-भाईदर वसई विरार पुलिस आयुक्तालय की अनैतिक मानव तस्करी रोकथाम प्रकोष्ठ की टीम ने नायगांव पूर्व इलाके में छापेमारी कर एम.डी ड्रग्स बरामद कर एक नाइजीरियन को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी के ऊपर वालीव थाने में केस दर्ज किया गया है।
पुलिस ने बताया कि अनैतिक मानव तस्करी रोकथाम प्रकोष्ठ की टीम ने 25 अक्टूबर को नायगांव पूर्व के परेरा नगर रो हाउस,नं 9 में छापेमारी की। इस दरम्यान टीम ने एक 45 वर्षीय नाइजीरियन को दबोचा। पुलिस के मुताबिक, आरोपित शख्स के पास 8 ग्राम एम.डी ड्रग्स (मफेड्रॉन -अमली प्रदार्थ ) बरामद किया गया है। तथा शख्स ड्रग्स की विक्री करते पाया गया है। पुलिस ने बताया कि बरामद ड्रग्स की कीमत 80,000 रुपये आकी गयी है। पुलिस के मुताबिक, आरोपी नाइजीरियन आहुकन्ना केलविन चिनोन्सो (45) को गिरफ्तार कर,उसके खिलाफ वालीव थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।