अन्तर्जनपदीय गाँजा तस्कर गिरफ्तार

के.एन.सिंह
नसीराबाद, रायबरेली। अपराध को समूल नष्ट करने की शासन की मंशा के अनुरूप पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार के सक्षम नेतृत्व और तेजतर्रार क्षेत्राधिकारी सलोन इन्द्रपाल सिंह के पर्यवेक्षण में नसीराबाद थाना पुलिस निरन्तर सक्रिय है। थानाध्यक्ष देवानन्द तिवारी स्वयं क्षेत्र में भ्रमणशील रहते हैं तो अधीनस्थ सहयोगी भी बखूबी दायित्व का निर्वाह करते हैं।
इसी क्रम में उपनिरीक्षक बृजेन्द्र सिंह मय हमराही हे.का. राजमणि, का. सोनदेव कुमार और का. दीपेन्द्र मिश्रा के साथ क्षेत्र में शान्ति और सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए भ्रमणशील थे कि विश्वसनीय मुखबिर से सन्दिग्ध व्यक्ति की मौजूदगी की सूचना मिली।
त्वरित कार्यवाही करते हुए उन्होंने पूरे राई के आगे पूरे गौतमन के नजदीक पुलिया पर मौजूद सुरेश सरोज पुत्र राम किशोर, निवासी घोरहा मजरे उमरार, थाना उदयपुर जनपद प्रतापगढ़ को बिक्री के लिए ले जा रहे 650 ग्राम अवैध गाँजा के साथ गिरफ्तार कर लिया। नियमानुसार अपराध पंजीकृत करके धारा 8/20 एन.डी.पी.एस. ऐक्ट के तहत अभियुक्त को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.