नवाब मलिक के ट्विट का जवाब देते हुए समीर वानखेड़े की पत्नी ने शादी की तस्वीर ट्वीट की

समीर वानखेड़े ( SAMEER WANKHEDE)  की पत्नी और मराठी अभिनेत्री क्रांति रेडकर ( KRANTI REDEKAR)  ने अपने पति समीर वानखेड़े के साथ अपनी शादी की तस्वीरें पोस्ट की हैं। नवाब मलिक ने समीर वानखेड़े पर कुछ आरोप लगाए थे। उसके बाद कहा जाता है कि उन्होंने इस फोटो को शेयर किया और  नवाब मलिक को जवाब दिया। क्रांति ने घूंघट पहने एक-दूसरे की दो तस्वीरें पोस्ट कीं और फिर उनके माता-पिता द्वारा देखे गए मंदिर में शादी की।

तस्वीरों के कैप्शन में वह कहती हैं, ‘मेरे पति समीर और मैं दोनों जन्म से हिंदू हैं। हमने कभी किसी धर्म को नहीं अपनाया। हम सभी धर्मों का सम्मान करते हैं। समीर के पिता भी हिंदू हैं और उनकी शादी एक मुस्लिम महिला से हुई थी। मेरी सास आज जीवित नहीं है। समीर की पिछली शादी स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत हुई थी। 2016 में उनका तलाक हो गया। हमने 2017 में हिंदू मैरिज एक्ट के तहत शादी की थी।”

2006 में स्पेशल मैरिज एक्ट 1954 के तहत उन्होने शबाना कुरैशी से शादी की है। 2016 में स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत समीर और शबाना ने सिविल कोर्ट मे तलाक ले लिया। 2017 में समीर ने क्रांति रेडकर से शादी की।

नवाब मलिक ने ट्विटर पर समीर वानखेड़े की एक पुरानी फोटो शेयर की और मामले ने एक अलग मोड़ ले लिया. अब वानखेड़े ने इस पर सफाई भी दी है।  वानखेड़े  ने कहा की   “मैं कहना चाहूंगा कि मेरे पिता ज्ञानदेव कचरूजी वानखेड़े 30 जून, 2007 को वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक, राज्य आबकारी विभाग, पुणे के पद से सेवानिवृत्त हुए। मेरे पिता एक हिंदू थे और मेरी मां स्वर्गीय श्रीमती जाहिदा एक मुस्लिम थीं। मैं भारतीय परंपरा में एक मिश्रित, बहु-धार्मिक और धर्मनिरपेक्ष परिवार से आता हूं और मुझे अपनी विरासत पर गर्व है, ”

Leave a Reply

Your email address will not be published.