बेलगाम एयरपोर्ट पर गलत रनवे पर उतरी स्‍पाइसजेट की फ्लाइट, यात्रियों की जान आफत में आई

कर्नाटक के बेलगाम एयरपोर्ट पर हैदराबाद से बेलगाम आने वाली फ्लाइट गलत तरीके से रनवे खत्‍म होने के बाद लैंड हुई। हालांकि विमान सुरिक्षत उतर गया लेकिन इसकी वजह से कुछ देर के लिए विमान में सवार यात्रियों की जान आफत में आ गई थी। ये घटना रविवार की है। एयरलाइंस के प्रवक्‍ता की तरफ से इस घटना के बाबत कहा गया है कि 24 अक्‍टूबर को स्‍पाइसजेट विमान संख्‍या DASH8 Q400 हैदराबाद से बेलगाम जा रही थी। एयर ट्रैफिक कंट्रोलर ने विमान को रनवे संख्‍या 26 (RW26) पर लैंड होने की इजाजत दी थी।

लेकिन ये विमान इस रनवे पर न उतरकर दूसरे रनवे संख्‍या 08 (Runway 8) पर उतर गया। इसका अर्थ है कि इस विमान ने बेलगाम एयरपोर्ट पर दूसरे रनवे के अंतिम छोर पर टच डाउन किया, जबकि उसको इस रनवे पर उतरने की इजाजत भी नहीं मिली थी। उसको एटीसी की तरफ से रनवे 26 पर उतरने के लिए कहा गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published.