पुडुचेरी सरकार ने दिवाली से पहले पटाखों की बिक्री की अनुमति दी, सरकारी एजेंसी कम कीमतों पर बेचेगी
पुडुचेरी के निवासियों ने प्रसन्नता की लहर देखने को मिल रही है। ऐसा इसलिए क्योंकि केंद्र शासित प्रदेश ने दिवाली से पहले कम कीमत पर पटाखों की बिक्री की अनुमति दे दी है और एक सरकारी एजेंसी, पैप्सको (Papsco) ने सोमवार को पटाखों को रियायती दरों पर बेचने के लिए केंद्र शासित प्रदेश में दुकानें स्थापित की हैं।
पैप्सको आम जनता को 75 प्रतिशत सब्सिडी पर पटाखे उपलब्ध करा रहा है। पुडुचेरी में दिवाली का त्योहार पिछले साल COVID-19 की वजह से लगाए गए लाकडाउन के कारण शांत रहा था और पहले की कांग्रेस सरकार ने लगभग दो वर्षों तक केंद्रशासित प्रदेश में पटाखों की बिक्री की अनुमति नहीं दी थी।
यहां आपको यह जानना भी जरूरी है कि पुडुचेरी ने 80 प्रतिशत टीकाकरण का आंकड़ा हासिल करने के बाद ही दिवाली समारोह मनाने की अनुमति दी है। वहीं, इस बीच, सरकार ने इंदिरा गांधी सरकारी अस्पताल में भी मुफ्त टीकाकरण की व्यवस्था की है।
पैप्सको के निदेशक मुथुकृष्णन ने एएनआइ को बताया, ‘सरकार ने आम जनता के लिए 70 प्रतिशत सब्सिडी पर पटाखों का लाभ उठाने का फैसला किया है। लगभग दो साल बाद, सरकार ने केंद्र शासित प्रदेश में पटाखों की बिक्री की अनुमति दी है। हमने सरकारी अस्पतालों में मुफ्त टीकाकरण शिविर भी स्थापित किया है।’
वहीं, एक निवासी विग्नेश ने कहा, ‘हम वास्तव में खुश हैं कि सरकार ने पुडुचेरी में पटाखों की बिक्री की अनुमति दी है। पुडुचेरी में पटाखों की अनुपलब्धता के कारण, हमने पिछले तीन वर्षों से चुपचाप दिवाली मनाई है। केंद्र शासित प्रदेश में कोरोना वायरस के मामलों में कमी आने के साथ, सरकार ने त्योहार मनाने की अनुमति दी है और हम इसका स्वागत करते हैं।’