PAK के खिलाफ भारत की हार का मजाक उड़ाने वालीं कांग्रेस नेता के ट्वीट पर छिड़ा विवाद, हो गईं ट्रोल

टी-20 विश्वकप मुकाबले में पाकिस्तान के हाथों भारत की हार के बाद पूरे देश में लोगों में गुस्सा है। सोशल मीडिया पर हर तरफ लोग भारत की इस हार पर प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं और अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं। लेकिन इस बीच, टी-20 वर्ल्डकप में पाकिस्तान से भारत की हार के बाद कांग्रेस नेता का एक ट्वीट चर्चा में आ गया। लेकिन उनके ट्वीट को लेकर यूजर्स ने उन्हें ट्रोल कर दिया। दरअसल, कांग्रेस की सोशल मीडिया कोऑर्डिनेटर राधिका खेड़ा ने पाकिस्‍तान के हाथों भारत की हार के बाद ट्वीट किया। जिस पर वो ट्रोल हो गईं। कांग्रेस की नेता राधिका खेड़ा ने भारत की हार पर ट्वीट कर लिखा- ”क्यों भक्तों, आ गया स्वाद? करवा ली बेइज्जती?”

जमकर ट्रोल हो गईं कांग्रेस नेता

राधिका खेड़ा को उनके इस ट्वीट के लिए बुरी तरह ट्रोल किया गया। राधिका खेड़ा के ट्वीट पर बेहद तीखी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। बीजेपी के कई नेताओं ने भी खेड़ा के ट्वीट को लेकर कांग्रेस को कठघरे में खड़ा किया। कुछ लोगों ने खेड़ा को ‘एंटी नैशनल’ भी करार दे दिया। कई यूजर्स ने कहा कि कांग्रेस के ऐसे रवैये के चलते ही उसकी ऐसी हालत है। खेड़ा भी अपने स्‍टैंड पर कायम रहीं। ट्रोल करने वालों को उन्‍होंने उतनी ही तल्‍खी से जवाब दिया। जब उन्‍हें घेरा गया तो उन्‍होंने लिखा कि ‘किसने कहा कि यह ट्वीट क्रिकेट के ऊपर है।’

एक यूजर ने तो इसको कांग्रेस की दूषित मानसिकता भी बताया। उन्होंने लिखा कि क्या कांग्रेस मोदी को ही भारत मानती है?

Leave a Reply

Your email address will not be published.