बड़ी राहत, महाराष्ट्र में अब रात 12 बजे तक खुले रहेंगे होटल्स, जारी हुए दिशानिर्देश

महाराष्ट्र (Maharashtra) में कोरोना (covid19) के कम होते प्रसार और त्योंहारी सीजन को देखते हुए अब कई प्रतिबंधों में ढील दी जा रही है। तदनुसार, राज्य में होटलों को अब रात 12 बजे तक जारी रखने की अनुमति दी गई है। इस संबंध में प्रक्रिया और दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

रेस्तरां और दुकान मालिकों की तरफ से दूकान खुले रखने के घंटों में वृद्धि करने की मांग लगातार की जा रही थी। इसी मांग को देखते हुए राज्य सरकार ने राज्य में रेस्टोरेंट (restorent) को रात 12 बजे तक चालू रखने की अनुमति दी है। इसके अलावा, राज्य सरकार ने अन्य दुकानों को भी रात 11 बजे तक खुले रहने की अनुमति दी है।

इसके पहले टास्क फोर्स की बैठक में राज्य में रेस्टोरेंट और दुकान के घंटे बढ़ाने को लेकर चर्चा हुई थी। 22 अक्टूबर से सिनेमाघर और थिएटर भी शुरू हो जाएंगे। अम्यूजमेंट पार्क की अनुमति देने का निर्णय लिया गया। वाटर पार्क में वाटर राइड की सवारी के बारे में बाद में निर्णय लिया गया।

दिशानिर्देश:

1) प्रदेश में रेस्टोरेंट को रात 12 बजे तक चलने की इजाजत

2) अन्य दुकानों को रात 11 बजे तक जारी रखने की अनुमति है

3) दुकानों और रेस्त्रां में नागरिकों को कोरोना वैक्सीन की दोनों खुराक लेनी अनिवार्य

4) फेस मास्क अनिवार्य

5) सैनिटाइजर का प्रयोग भी अनिवार्य है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.