Student of the Year के 9 साल पूरे होने पर करण जौहर ने लिखा भावुक पोस्ट, आलिया, सिद्धार्थ और वरुण को बताया ‘खास तोहफा’
साल 2012 में रिलीज हुई सिद्धार्थ मल्होत्रा, वरुण धवन और आलिया भट्ट की फिल्म स्टूडेंट ऑफ ईयर को 9 साल पूरे हो गए हैं। इस मौके पर खुशी जाहिर करते हुए फिल्म निर्देशक करण जौहर ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक वीडियो क्लिप शेयर की है, जिसमें फिल्म के विशेष सीन्स को दिखाया गया है।
फिल्म के 9 साल पूरे होने पर करण जौहान ने अपने तीनों स्टूडेंट्स को याद करते हुए इंस्टाग्राम पर इस वीडियो क्लिप को शेयर कर के प्यार भरा नोट भी शेयर किया है। वीडियो में फिल्म की कुछ खास सीन्स जैसे दोस्ती, प्यार, प्रतियोगिता और ड्रामा को दिखाया गया है। इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर कर करण जौहर ने लिखा, ‘अक्टूबर सिर्फ गिफ्टों से भरा है, जो हमें खुशियां देता रहता है और ये स्टोरी एक ऐसी ही है। ये ना केवल हर किसी को डांस करने या गुनगुनाने के लिए कई धुनें देना जारी रखता है।’
उन्होंने आगे लिखा, ‘ये वो स्टाइल है जो मेरे लिए कई सारी यादें हैं। लेकिन मेरे खास गिफ्ट ये तीन स्टूडेंट हैं, जो अब सुपरस्टार हैं और सिनेमा के क्षेत्र में अपना बेस्ट देते रहते हैं। इससे अधिक प्राउड की कोई बात नहीं हो सकता क्योंकि ये वो फिल्म है जिसने उन्हें सुपरस्टार बनाया।’
करण जौहर की इस वीडियो को सोशल मीडिया पर फैंस खूब पसंद कर रहे हैं। वीडियो को अब तक इंस्टाग्राम पर कई हजार लोग लाइक कर चुके हैं और कमेंट कर सिद्धार्थ, वरुण और आलिया की जमकर तारीफ कर रहे हैं। आपको बता दें कि करण जौहर की इस रोमांटिक ड्रामा फिल्म से अभिनेत्री आलिया भट्ट, अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा और एक्टर वरुण धवन ने बॉलीवुड में डेब्यू किया है। फिल्म में तीनों लीड रोल प्ले किए हैं।