Mobile का डेटा जल्दी हो जाता है खत्म, नहीं है परेशान होने की जरूरत, अपनाएं ये तरीके

आज के समय में लगभग सभी लोग ऑफिस का काम करने से लेकर वीडियो देखने और गेम खेलने तक के लिए Mobile का इस्तेमाल करते हैं। यही कारण है कि मोबाइल डेटा जल्दी खत्म हो जाता है। अगर आप भी इस समस्या से जूझ रहे हैं तो यह खबर आपके काम की है। हम आपको यहां कुछ तरीके बताने जा रहे हैं, जिनकी मदद से आप मोबाइल डेटा की बचत कर पाएंगे।

Auto-update ऐप्स ऑप्शन को करें बंद

अगर आप अपने मोबाइल डेटा बचाना चाहते हैं तो ऑटो-अपडेट ऑप्शन को बंद करें। इससे काफी डेटा की बचत होगी। इस विकल्प को बंद करने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स :-

  • गूगल प्ले-स्टोर पर जाएं
  • यहां ऑटो-अपडेट का विकल्प मिलेगा
  • अब यहां से इस फीचर को बंद कर दें
  • इसके बाद कोई भी ऐप अपने-आप अपडेट नहीं होगा

Data Saver फीचर का करें इस्तेमाल

एंड्राइड फोन में डेटा सेव करने के लिए एक फीचर मौजूद है, जिसका नाम डेटा सेवर है। इस फीचर के जरिए आप मोबाइल डेटा की बचत कर सकते हैं। इस फीचर के एक्टिवेट होने पर यह मोबाइल में मौजूद सभी ऐप को डेटा इस्तेमाल करने से रोकता है। डेटा सेवर फीचर को एक्टिवेट करने के लिए सेटिंग में जाकर नेटवर्क एंड इंटरनेट पर जाएं। यहां आपको डेटा सेवर पैक मिलेगा, उसपर क्लिक करके उसे ऑन कर दें।

YouTube से डेटा बचाएं

यूट्यूब पर वीडियो देखने से भी ज्यादा डेटा की खपत होती है। आप YouTube ऐप पर मौजूद एक खास फीचर की मदद से डेटा बचा सकते हैं। इसके लिए आपको निम्नलिखित स्टेप्स फॉलो करने होंगे :-

  • YouTube ऐप ओपन करें और सेटिंग में जाएं
  • जनरल पर टैप करें और लिमिट मोबाइल डेटा यूसेज टॉगल को ऑन करें
  • इससे वीडियो एचडी फॉरमेट में प्ले नहीं होगी और मोबाइल डेटा की बचत होगी

Auto Play ऑप्शन को करें बंद

फेसबुक का इस्तेमाल करते समय उसके वीडियोज भी ऑटो प्ले होते हैं। इससे फोन का डेटा ज्यादा खर्च होता है। इसके लिए फेसबुक ऐप की सेटिंग में जाकर ऑटो प्ले ऑप्शन को बंद कर दें। इससे भी डेटा की बचत होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.