दूकान, रेस्टोरेंट और मॉल के खुले रहने की अवधि बढ़ाई जा सकती है!
महाराष्ट्र (Maharashtra) सरकार ने कोरोना (covid19) के केस में कमी को देखते हुए स्कूल, कॉलेज, सिनेमा और थिएटर खोलने की इजाजत दे दी है। यही नहीं दीपावली तक खरीददारी के लिए जुट रही भीड़ को देखते सरकार ने अपने स्तर पर दुकानों व मॉल के खुलने का समय बढ़ाने पर चर्चा की। जिसके बाद दुकानों, रेस्तरां और मॉल पर लागू सीमित समय सीमा के प्रतिबंध को हटानेे का विचार किया जा रहा है।
चूंकि राज्य में कोरोना रोगियों की संख्या में कमी आई है, जिसे देखते हुए दिवाली की पूर्व संध्या लोग खरीददारी कर सके, इसलिए लागू प्रतिबंधों में और ढील देने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं। जिसके तहत सभी प्रकार की दुकानों, रेस्तरां और मॉल के खुलने की समय सीमा बढ़ाई जाएगी। अगले कुछ दिनों में यह आदेश जारी होने की उम्मीद है।
फिलहाल सभी व्यावसायिक दुकानें, बार, रेस्टोरेंट और मॉल को रात 10 बजे तक ही खुले रहने की अनुमति है। और रेस्तरां की कुल क्षमता का केवल 50 प्रतिशत कस्टमर के ही प्रवेश की अनुमति दी गई है। व्यापारियों के साथ-साथ रेस्तरां मालिकों की मांग है कि त्योहार से पहले प्रतिबंधों में ढील दी जाए।
पिछले हफ्ते NCP अध्यक्ष शरद पवार (sharad pawar) की मौजूदगी में हुई पार्टी मंत्रियों की बैठक में भी मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (uddhav thackeray) से समय सीमा में ढील देने की मांग की गई थी। चूंकि रेस्तरां को रात 10 बजे तक ही खुले रहने की इजाजत है, इसलिए देर रात तक बाहर घूमने वालों की को खाना नहीं मिलता। साथ ही अन्य कारणों से भी रेस्टोरेंट और बार मालिकों की ओर से समय सीमा बढ़ाने की मांग की जा रही है।
हॉल में भी अब 200 लोगों की उपस्थिति की सीमा बढ़ा दी गई है। इसी तरह, जिन लोगों ने वैक्सीन की एक खुराक ले ली है और जो आरोग्य सेतु ऐप (arogya setu app) पर अच्छे स्वास्थ्य की स्थिति में दर्ज हैं, ऐसे लोगों को भी अब मॉल में प्रवेश करने की अनुमति दी जा सकती है।