पान मसाला ब्रांड का विज्ञापन नहीं करेंगे अमिताभ बच्चन, जानिए क्यों टर्मिनेट की करोड़ों की डील और लौटाई फीस?

भारतीय सिनेमा के मेगा स्टार अमिताभ बच्चन ने 11 अक्टूबर को उम्र का 79वां पड़ाव छू लिया और 80वें पड़ाव की ओर क़दम बढ़ा दिये हैं। अमिताभ ने अपने जन्मदिन के इस ख़ास मौक़े पर एक अहम फ़ैसला किया है। उन्होंने एक मशहूर पान मसाला ब्रांड का विज्ञापन ना करने का फ़ैसला किया है और उनका करार समाप्त कर दिया है। अमिताभ ने करोड़ों की फीस भी लौटा दी है। अमिताभ ने यह क़दम तम्बाकू पदार्थों के ख़िलाफ़ अभियान चलाने वाले संगठन की अपील पर उठाया है।

अमिताभ बच्चन की टीम की ओर से जारी स्टेटमेंट में कहा गया है- विज्ञापन का प्रसारण होने के कुछ दिनों बाद, अमिताभ बच्चन ने ब्रांड से सम्पर्क किया और पिछले हफ़्ते इसे छोड़ दिया। इसके पीछे जो वजह सामने आयी है उसके अनुसार, जब बिग बी इस विज्ञापन से जुड़े थे तो उन्हें इस बात का इल्म नहीं था कि यह सरोगेट एडवरटाइज़िंग के तहत आता है। सरोगेट एडवरटाइज़िंग उस एडवरटाइज़िंग को कहते हैं, जिसमें प्रतिबंधित पदार्थों का विज्ञापन किसी दूसरे उत्पाद की आड़ लेकर किया जाता है।

स्टेटमेंट में बताया गया है कि अमिताभ बच्चन ने ब्रांड के साथ अपना करार टर्मिनेट कर दिया है और प्रमोशन के लिए जो फीस मिली थी, वो लौटा दी है। बता दें, सोशल मीडिया के ज़रिए यूज़र्स भी काफ़ी समय से अमिताभ बच्चन से ऐसे प्रोडक्ट्स के विज्ञापन ना करने की मांग करते रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.