RCB के बल्लेबाज ने खोला राज, मैक्सवेल ने ऐसा क्या कहा था, जिससे आया जोश और आखिरी गेंद पर छक्का जड़ जीता मैच
इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन के प्लेआफ में जगह बनाने वाली रायल चैलेंजर्स बैंगलोर ने आखिरी लीग मैच में दिल्ली कैपिटल्स को हराया। आखिरी गेंद पर केएस भरत ने छक्का लगाकर टीम को जीत दिलाई। मैच खत्म होने के बाद उन्होंने बताया कि दूसरे छोर पर उनके साथी विस्फोटक बल्लेबाज मैक्सवेल ने उनको क्या कहा था। दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 164 रन का स्कोर खड़ा किया था। जवाब में 3 विकेट के गंवाकर आखिरी गेंद पर बैंगलोर ने जीत दर्ज की।
आखिरी ओवर में टीम को 15 रन की जरूरत थी पहले 5 गेंद पर 10 रन बने थे। जीत के लिए अंतिम गेंद पर टीम को छक्के की जरूरत थी और केएस भरत ने शानदार शाट लगाकर टीम को जीत दिलाई। भरत ने इस मैच के बाद कहा, “आखिरी ओवर में मैं और मैक्सी इस चीज पर बातें कर रहे थे कि वो कौन से क्षेत्र हैं जिस तरफ हम गेंद को मार सकते हैं। उन्होंने मुझे बहुत अच्छी बात बताई और कहा, कुछ मत करो बस गेंद को देखो और उसे बल्ले पर चढ़ने दो।”