IPL 2021: पूर्व दिग्गज ने इस बल्लेबाज को बताया बेहद खतरनाक, कहा -सोचा नहीं था ऐसा खेलेगा

इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन में पिछले साल के खराब प्रदर्शन को भुलाकर खेलने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स ने दमदार खेल दिखाया है। टीम के इस बेहतरीन प्रदर्शन में ओपनर फाफ डु प्लेसिस की अहम भूमिका रही है। पूर्व भारतीय ओपनर गौतम गंभीर ने कहा कि उनको इस बल्लेबाज से उम्मीद तो थी लेकिन इस तरह से खेलेंगे कभी नहीं सोचा था।

डु प्लेसिस को लेकर किए गए सवाल पर गंभीर ने बेबाकी से जवाब दिया। उन्होंने बताया कि उन्होंने इस बल्लेबाज के अच्छा प्रदर्शन करने की उम्मीद तो की थी लेकिन ऐसे विस्फोटक अंदाज में नहीं। गंभीर बोले, “अगर जो आप मेरे से पूछेंगे तो ईमानदारी से कहूंगा, हां (उन्होंने उम्मीद से कहीं बेहतर प्रदर्शन किया) मैंने कभी भी ऐसा सोचा ही नहीं था कि वह टी20 के इतने खतरनाक बल्लेबाज भी हो सकते हैं। हां, उन्होंने सीएसके के लिए रन बनाए हैं लेकिन फिर भी उनकी वैसी कुछ खास छाप नहीं थी जैसी की शेन वाटसन की हुआ करती थी।”

Leave a Reply

Your email address will not be published.