RSMSSB Recruitment 2021: फायरमैन सहित अन्य पदों पर आवेदन करने का एक और मौका, ग्रेजुएट करें अप्लाई
RSMSSB Recruitment 2021: राजस्थान सबऑर्डिनेट एंड मिनिस्ट्रियल सर्विस सेलेक्शन बोर्ड (Rajasthan Subordinate and Ministerial Service Selection Board, RSMSSB) की ओर से निकाली गई फायरमैन और असिस्टेंट फायर ऑफिसर के पदों पर आवेदन की आखिरी तारीख नजदीक है। आयोग 16 अक्टूबर, 2021 को इन पदों पर अप्लाई करने के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो बंद कर देगा। ऐसे में जो भी उम्मीदवार इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं और योग्य हैं वे rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।
RSMSSB की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक फायरमैन सहित अन्य पद के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 18 अगस्त से शुरू हुई थी और 19 सितंबर 2021 तक जारी रही थी। इसके बाद अभ्यर्थियों को सुविधा देते हुए बोर्ड ने एक बार दोबारा रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू की गई है। ऐसे में उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे समय रहते अप्लाई कर दें, क्योंकि अब रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट को आगे नहीं बढ़ाया जाएगा। अभ्यर्थियों को आवेदन करने से पहले, RSMSSB फायरमैन अधिसूचना में दिए गए सभी निर्देशों को अवश्य पढ़ लें, क्योंकि फॉर्म में गड़बड़ी होने पर उम्मीदवारों का आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किया जाएगा।
एजुकेशन क्वालिफिकेशन
फायरमैन के पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 12वीं पास होना चाहिए। इसके अलावा, 6 महीने का फायरमैन में बेसिक एलीमेंट्री ट्रेनिंग होनी चाहिए।
असिस्टेंट फायर ऑफिसर (AFO) के पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन होना चाहिए।
ये होनी चाहिए उम्र
फायरमैन और असिस्टेंट फायर ऑफिसर के पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 18 से 40 साल के बीच होना चाहिए। वहीं आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकार की ओर से नियमानुसार छूट दी जाएगी।
ऐसे होगा सेलेक्शन
फायरमैन और असिस्टेंट फायरमैन परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। वहीं इस भर्ती से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवारों को RSMSSB की आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर विजिट करना होगा।