Indian Idol 12: अफेयर की खबरों के बीच पवनदीप राजन की बाहों में नजर आईं अरुणिता कांजीलाल…
‘इंडियन आइडल’ हमेशा से ही दर्शकों का फेवरेट सिंगिंग शो रहा है। इस शो में देश के कोने कोने से कंटेस्टेंट भाग लेने आते हैं। वहीं ये एक ऐसा मंच है जहां आने के बाद आप विनर बनें य न बनें आपको फेम जरूर मिलता है। इस बार के ‘इंडियन आइडल 12’ के विनर का ताज कंटेस्टेंट पनवदीप राजन के सिर चढ़ा। इस शो में पवनदीप की गायकी को काफी सराहा गया। वहीं अरुणिता कांजीलाल दूसरे और सायली कांबले तीसरे नंबर पर रहीं। पूरे सीजन में पवनदीप अपने गानों के साथ अरुणिता संग रिलेशनशिप की खबरों को लेकर भी काफी चर्चा में रहे। हलांकि दोनों की तरफ से कोई बयान नहीं आया है। न सिर्फ शो के दौरान बल्कि शो खत्म होने के बाद भी दोनों की जोड़ काफी सुर्खियां बटोर रही हैं।
पवनदीप राजन और अरुणिता का एक वीडियो सामने आया है। इस वडियो को उनके इंस्टाग्राम फैंन पेज पर शेयर किया गया है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि अरुणिता, पवनदीप की बाहों में नजर आ रही हैं। ये एक सिंपल वीडियो है जो एक तस्वीर पर बनाया गया है। वीडियो के बैकग्राउड में बॉलीवुड का फेमस सॉन्ग, ‘सुन मेरे हमसफर, क्या तुझे इतनी सी है खबर…’ चल रहा है। फैंस इस पर कमेंट कर लिख रहे हैं कि ये गाना शायद इसी पल के लिए बना हुआ है। वहीं एक लिखता है, ‘क्यूट कल वो भी ब्यूटीफुल पोज में…।’ इस वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है।
आपको बता दें कि हाल ही में ‘इंडियन आइडल 12’ ग्रैंड फिनाले के बाद पवनदीप ने इंडियन एक्सप्रेस से बात की थी। इस दौरान उन्होंने बताया था, ‘जब मैंने ट्रॉफी हाथ में ली तो वो एक अलग ही फीलिंग थी। लेकिन जब उनका नाम विनर के तौर पर लिया गया तब उन्हें थोड़ा अलग महसूस हुआ। उन्हें लगा कि शो के बाकी कंटेस्टेंट को भी जीतना चाहिए था। काश मैं अपनी विनर की ट्रॉफी उनके साथ शेयर कर पाता। ये मेरे वाकई मिक्स्ड फीलिंग्स से भरा अनुभव था।’