सारा अली खान ने राजस्थान में बनाई रोटियां, नवरात्र के मौके पर किए उदयपुर की करणी माता के दर्शन

सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान इन दिनों छुट्टियां मना रही हैं। सारा अली खान इस समय राजस्थान गई हुई हैं। सारा अली खान यहां पर काफी एंजॉय कर रही हैं। जिसकी झलकियां वो सोशल मीडिया पर भी फैंस को दिखाती रहती हैं। अब हाल ही में सारा अली खान ने रोटी बनाते हुए अपना एक वीडियो शेयर किया है। इसके अलावा सारा ने नवरात्री के मौके पर उदयपुर स्थित करणी माता मंदिर के भी दर्शन किए।

सारा अली खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। ऐसे में अभिनेत्री अपनी कई तस्वीरें और वीडियो भी फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं। अब हाल ही में सारा अली खान ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी पर अपने राजस्थान विजिट की तस्वीरें और वीडियो शेयर किए हैं। जिनमें से एक वी़डियो में सारा अली खान रोटियां बनाती हुई नजर आ रही हैं। सारा चूल्हे पर रोटियां सेक रही हैं उनके साथ एक महिला भी बैठी है जो उन्हें रोटी सेकना सिखा रही हैं।

सारा अली खान का रोटी बनाते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को उनके फैंस खूब पसंद भी कर रहे हैं। इसके अलावा सारा अली खान ने एक अन्य वीडियो भी शेयर किया है जिसमें वो राजस्थान में बैठकर खूबसूरत नजारा देख रही हैं। एक अन्य तस्वीर में सारा अली खान उदयपुर के करमी माता मंदिर के दर्शन कर रही हैं। इस तस्वीर को उन्होंने नवरात्री के मौके पर शेयर किया है।

बता दें कि सारा अली खान इन दिनों राजस्थान में छुटिटयां मना रही हैं। बीते दिनों उन्होंने अपने उदयपुर विजिट की तस्वीरें और वीडियो भी शेयर की थीं। वहीं उन्होंने उदयपुर में बोहरा गमेश मंदिर और एकलिंग मंदिर के भी दर्शन किए। इन दोनों ही मंदिरों को खास तौर पर सारा के लिए खुलवाया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published.