IPL 2021 CSK vs PBKS Live: आज दो किंग्स का मुकाबला, केएल राहुल के सामने धौनी की दमदार चुनौती

IPL 2021 CSK vs PBKS Live 53rd match: दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडयम में आइपीएल 2021 के 53वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स का सामना पंजाब किंग्स के साथ होने जा रहा है। पंजाब की टीम इस वक्त प्लेआफ से बाहर होने की कगार पर है ऐसे में ये मुकाबला उसके लिए काफी महत्वपूर्ण है। वहीं सीएसके को पिछले दो मुकाबलों में लगातार हार मिली है और इस टीम की कोशिश होगी कि वो जीत हासिल करके अपनी जीत की लय हासिल करें। इसके अलावा इस जीत के साथ ये टीम अंकतालिका में पहले नंबर पर आने की भी कोशिश करेगी ताकि उसके पास फाइनल में पहुंचने के दो मौके बन रहे। सीएसके इस समय 13 मैचों में 9 जीत हासिल करके 18 अंक के साथ अंकतालिका में दूसरे नंबर पर है तो वहीं पंजाब की टीम 13 मैचों में 5 जीत के साथ 10 अंक हासिल करते हुए छठे नंबर पर है। 

पंजाब टीम की बात करें तो इस टीम के बल्लेबाजों ने काफी निराश किया है। बेशक कप्तान केएल राहुल ने टीम के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है और अब तक 528 रन बनाए हैं साथ ही मयंक अग्रवाल ने भी उनका अच्छा साथ दिया है और उन्होंने 429 रन बनाए हैं, लेकिन अन्य बल्लेबाजों से इस टीम को अपेक्षित सहयोग नहीं मिल पाया है। टीम के अन्य बल्लेबाजों का नहीं चल पाना ही इस टीम के सबसे बड़ी कमजोरी रही और इसका खमियाजा पंजाब को भुगतना पड़ रहा है। गेंदबाजों में मो. शमी, अर्शदीप सिंह व रवि बिश्नोई ने अच्छा प्रदर्शन किया है। इस टीम को प्लेआफ तक पहुंचने के लिए इस जीत के साथ दुआ की भी जरूरत है, हालांकि इसकी उम्मीद कम ही लगती है। 

वहीं सीएसके की टीम को पिछले दो मैचों में लगातार हार मिली है और कप्तान धौनी इससे उबरना चाहेंगे क्योंकि नाक आउट राउंड में ये टीम अपने बढ़े हुए आत्मविश्वास के साथ उतरना चाहेगी। टीम की ओपनिंग अब तक जोरदार रही है और रितुराज गायकवाड़ व फाफ डुप्लेसिस अच्छा काम कर रहे हैं। वहीं टीम की बल्लेबाजी में काफी गहराई है जिसमें मोइन अली, अंबाती रायुडू, सुरेश रैना/राबिन उथप्पा, कप्तान एम एस धौनी साथ ही निचले क्रम में रवींद्र जडेजा व ड्वेन ब्रावो मौजूद हैं। वहीं गेंदबाजी में शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, जोस हेजलवुड शानदार रहे हैं और जडेजा की गेंदबाजी भी अच्छी रही है। सीएसके पहले ही प्लेआफ में पहुंच चुकी है। 

सीएसके की संभावित प्लेइंग इलेवन- 

रितुराज गायकवाड़, फाफ डुप्लेसिस, सुरेश रैना/राबिन उथप्पा, मोइन अली, अंबाती रायुडू, रवींद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, एम एस धौनी, रवींद्र जडेजा, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, जोस हेजलवुड। 

पंजाब की संभावित प्लेइंग इलेवन-

केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, निकोलस पूरन, एडेन मार्करम, दीपक हुडा, शाहरुख खान, मोइसेस एनरिकेज, हरप्रीत बरार, मो. शमी, रवी बिश्नोई, अर्शदीप सिंह। 

Leave a Reply

Your email address will not be published.