ऋतिक रोशन ने आर्यन खान के सपोर्ट में लिखा खत, भड़क गयी कंगना
ड्रग मामले में बॉलीवुड (drug case in bollywood) के किंग खान यानी शाहरुख खान (shahrukh khan) के बड़े बेटे आर्यन खान (aryan khan) सहित अन्य लोग NCB की गिरफ्त में हैं। किंग खान का परिवार इस समय मुसीबत के दौर से गुजर रहा है। लेकिन इस मुसीबत के दौर से पूरा बॉलीवुड किंग खान (king khan) और आर्यन खान के समर्थन में उतर आया है।
इसी कड़ी में बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन (hritik roshan) भी आर्यन के सपोर्ट में आगे आए हैं। आर्यन के समर्थन में ऋतिक ने सोशल मीडिया पर एक लंबा चौड़ा पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में ऋतिक रोशन ने आर्यन को इस मुश्किल घड़ी से निकलने की प्रेरणा दी है। ऋतिक के इस पोस्ट को लेकर उनकी पूर्व पत्नी और एक्ट्रेस आलिया भट्ट (alia bhatt) ने भी अपना समर्थन व्यक्त किया है।
तो वहीं ऋतिक की इस पोस्ट के सामने आने के तुरंत बाद अब अभिनेत्री कंगना रनौत भड़क (kangana ranaut) गई हैं, उन्होंने आर्यन का सपोर्ट कर रहे सेलेब्स को फटकार लगाई है।
कंगना रनौत ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, ‘अब सारे माफिया पप्पू आर्यन खान का बचाव कर रहे हैं। अच्छी बात तब होती जब आप उस व्यक्ति के बारे में कोई गॉसिप नहीं करते हैं, क्योंकि वह पहले से ही खराब महसूस कर रहे होते हैं। इससे भी बुरी स्थिति तब पैदा होती है, जब आप किसी को गुनहगार बताते हैं, बावजूद इसके की उनका गुनाह अभी साबित नहीं हुआ है।”
कंगना ने आगे लिखा, ‘लोग गलतियां करते हैं लेकिन इसको बढ़ावा नहीं देना चाहिए और उम्मीद करती हूं कि वह इससे जब भी बाहर निकलें तो एक बेहतर इंसान बनकर निकले।’
बता दें कि कंगना की तरफ से यह प्रतिक्रिया उस समय आई जब उनके एक्स बॉयफ्रेंड और एक्टर ऋतिक रोशन ने आर्यन का सपोर्ट कर उन्हें इस स्थिति से निकलने की सीख दी थी।
ऋतिक ने लिखा था, मेरे प्रिय आर्यन, जिंदगी एक अजीब राइड है। ये महान है क्योंकि ये अनिश्चित है। जिंदगी आपको मुश्किल आजमाइशों में डालती है लेकिन भगवान दयालु। वो मुश्किलों में उन्हें ही डालते हैं जो सबसे मजबूत होते हैं। एक्टर ने आगे लिखा, ये पल तुम्हारे आने वाले कल को बनाएंगे और कल एक शानदार सूरज चमकने वाला है। लेकिन इसके लिए तुम्हें अंधेरे से गुजरना होगा।