छोटी सी बात को लेकर वेटर ने कर दिया छोटी से बच्ची की हत्या

मुंबई क्या एक बार फिर से क्राइम सिटी (crime citi) यानी अपराधों का शहर बनती जा रही है। क्योंकि पिछले कुछ दिनों से अपराधों की संख्या में काफी वृद्धि देखने को मिल रही है। ताजा घटना के मुताबिक पुलिस ने 10 साल की बच्ची का कथित तौर पर अपहरण (kidnapping) करने और उसका गला घोंट कर हत्या (murder) करने के आरोप में एक 24 वर्षीय वेटर को गिरफ्तार किया है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, आरोपी का कुछ दिन पहले ही किसी बात को लेकर बच्ची के परिवार के साथ कुछ वाद विवाद हुआ था। जिसका बदला लेने के लिए आरोपी ने इस घटना को अंजाम दिया।

बताया जाता है कि पीड़िता गोरेगांव (goregaon) के आरे रोड (aarey road) पर फुटपाथ पर बने एक झोपड़े में अपने परिवार के सठबरहती थी। उसका परिवार सड़क पर माला, फूल, गुब्बारे और प्लास्टिक के थैले बेच कर अपना गुजारा करता था, पीड़ित लड़की भी यही काम करती थी। जबकि आरोपी भी वहीं पास के एक होटल में वेटर का काम करता था।

अंग्रेजी अखबार मिड-डे के मुताबिक, इस केस से संबंधित एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि, पीड़िता की मां जब आधी रात को सो रही थी तभी अचानक से उसकी आंख खुल गई, क्योंकि कोई उसका चादर खींच रहा था। साथ ही उसकी बेटी भी अपने बिस्तरे में नहीं थी।

पीड़िता की मां एक व्यक्ति को देखकर घबरा गई। उसने पीड़िता के पिता दीपक वागरी को जगाया, लेकिन वह व्यक्ति तुरंत भाग गया। हालाकि पीड़ित के पिता ने उस आदमी का पीछा करने की कोशिश भी की लेकिन वह झाड़ियों से होकर भाग गया।

जब वे घर लौटे तो उन्होंने देखा कि घर का सारा सामान बिखरा पड़ा था और उनकी बच्ची गायब थी। उन्होंने उसकी हर जगह तलाश की, लेकिन वह नहीं मिली जिसके बाद दंपति ने गोरेगांव पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।

गोरेगांव पुलिस ने आरोपी को खोजने के लिए कई टीमों का गठन किया, और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की।

जांच के दौरान उन्होंने देखा कि एक व्यक्ति लड़की को उठा कर ले जा रहा है, जो कि पीड़ित परिवार के रहने के स्थान से कुछ मीटर की दूरी पर है।

पुलिस ने वहां की तलाशी ली तो वहां बच्ची का शव मिला। जांच के आधार पर आरोपी की पहचान हो गई, और पुलिस ने उसे धर दबोचा। पूछताछ में आरोपी ने अपने गुनाह को कबूल कर लिया।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आरोपी वेटर ने कहा कि, पीड़िता के माता-पिता कथित तौर पर होटल में आने वाले ग्राहकों को परेशान करते थे और उनसे भीख मांगते थे। इस बात को लेकर उनसे और आरोपी से झगड़ा भी हो गया था। 

हालांकि, मृतक की मां ने इन आरोपों से इनकार किया है।

अधिकारियों ने कहा कि उन्होंने लड़की के शव को पोस्टमार्टम के लिए जे.जे अस्पताल भेज दिया है। साथ ही आरोपी को भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 363 और धारा 302 (हत्या) अपहरण और हत्या के तहत गिरफ्तार करके आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.