IPL 2021 MI vs RR Live: मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने टास जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया
IPL 2021 MI vs RR Live: इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन के 51वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस का सामना राजस्थान रायल्स के साथ शारजाह में हो रहा है। इस मैच में मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने टास जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया है।
मुंबई व राजस्थान ने किए दो-दो बदलाव
राजस्थान के खिलाफ इस मैच के लिए मुंबई की टीम ने अपनी अंतिम ग्यारह में दो बदलाव किए। क्विंटन डिकाक और क्रुणाल पांड्या को आराम दिया गया और इनकी जगह टीम में ईशान किशन व जेम्स नीशम को शामिल किया गया। वहीं राजस्थान की प्लेइंग इलेवन में मयंक मार्केंडे व आकाश सिंह की जगह श्रेयस गोपाल और कुलदीप यादव को शामिल किया गया।
मुंबई की प्लेइंग इलेवन-
रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, सौरव तिवारी, किरोन पोलार्ड, हार्दिक पांड्या, जेम्स नीशम, नाथन कूल्टर नाइल, जयंत यादव, जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट।
राजस्थान की प्लेइंग इलेवन-
इविन लुइस, यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन (कप्तान/विकेटकीपर), शिवर दूबे, ग्लेन फिलिप्स, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, श्रेयस गोपाल, कुलदीप यादव, मुस्ताफिजुर रहमान, चेतन सकारिया।
ये मैच दोनों टीमों के लिए बेहद अहम है क्योंकि जो टीम जीतेगी उसका प्लेआफ में जाने की उम्मीद बाकी रहेगी, लेकिन जिसे हार मिलेगी वो प्लेआफ की होड़ से बाहर हो जाएगा। राजस्थान की टीम इस वक्त 12 में से 5 मैच जीतकर 10 अंक के साथ छठे जबकि मुंबई की टीम भी 12 में से पांच मुकाबले जीतकर 10 अंक के साथ ही सातवें स्थान पर है।
इस मैच में समीकरण दोनों टीमों के लिए समान हैं। दोनों टीमों को न सिर्फ अपने बाकी बचे दोनों मैच जीतने होंगे, बल्कि रन रेट बेहतर करने के लिए बड़े अंतर से जीत दर्ज करनी होगी। रायल्स का नेट रन रेट -0.337 है, जबकि दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ बल्लेबाजों के लचर प्रदर्शन के कारण मुंबई का नेट रन रेट -0.453 हो गया है। इस मैच में हारने वाली टीम टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी, लेकिन जीतने वाली टीम के लिए रास्ता तब भी आसान नहीं होगा, क्योंकि कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) अगले मैच में जीत से 14 अंक पर पहुंच जाएगी और उसका नेट रन रेट +0.294 के साथ काफी बेहतर है।
इसका मतलब है कि यदि मुंबई की टीम राजस्थान को हरा देती है और फिर अपने अंतिम मैच में सनराइजर्स हैदराबाद पर भी जीत दर्ज करती है, तब भी प्लेआफ में उसकी जगह पक्की नहीं मानी जा सकती है। इसलिए रोहित, सूर्यकुमार यादव, क्विंटन डिकाक और कीरोन पोलार्ड को अब अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा। हार्दिक पांड्या लय में लौट रहे हैं। शारजाह की पिच भी अब बेहतर नजर आ रही है जो मुंबई के बल्लेबाजों के लिए खुशी का कारण हो सकता है। रायल्स की गेंदबाजी में मुस्तफिजुर रहमान ही सबसे अनुभवी गेंदबाज हैं। ऐसे में देखना होगा कि मुस्तफिजुर, चेतन सकारिया और अन्य गेंदबाज मुंबई के बल्लेबाजों को रोकने के लिए क्या रणनीति अपनाते हैं।इसी तरह से जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट और राहुल चाहर जैसे गेंदबाजों के लिए जायसवाल और इविन लुइस जैसे बल्लेबाजों को रोकना चुनौती होगी।
टीम :
राजस्थान रायल्स : संजू सैमसन (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, इविन लुइस, डेविड मिलर, क्रिस मौरिस, ओशाने थामस, मुस्तफिजुर रहमान, तबरेज शम्सी, ग्लेन फिलिप्स, चेतन सकारिया, रियान पराग, राहुल तेवतिया, आकाश सिंह, अनुज रावत, केसी करियप्पा, यशस्वी जायसवाल, शिवम दुबे, श्रेयस गोपाल, कार्तिक त्यागी, मयंक मार्कंडे, जयदेव उनादकट, महिपाल लोमरोर।
मुंबई इंडियंस : रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डिकाक, इशान किशन, सूर्यकुमार यादव, आदित्य तारे, अनमोलप्रीत सिंह, क्रिस लिन, सौरभ तिवारी, अनुकूल राय, सिमरजीत सिंह, हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, जेम्स नीशाम, जयंत यादव, कीरोन पोलार्ड, मार्को जेनसेन, युद्धवीर सिंह, एडम मिल्ने, धवल कुलकर्णी, जसप्रीत बुमराह, मोहसिन खान, नाथन कूल्टर नाइल, पीयूष चावला, राहुल चहर, ट्रेंट बोल्ट।