मालाबार हिल्स में समुद्र में डुबने से दो बच्चो की मौत, 6 को बचाया गया
मालाबार हिल (Malabar hills) के नेपियनसी रोड पर सोमवार शाम अपने दोस्तों के साथ तैरने गए दो बच्चे समुद्र में डूब गए। कुल 8 बच्चे समुद्र किनारे तैरने गए थे, जिसमें 6 बच्चों के बचा लिया गया। 2 बच्चों के डुबने की खबर के बाद उनका तलाशी अभियान शुरु कर दिया गया था। बाद में दोनों बच्चों के शव को बरामद किया गया। पोस्टमार्टम के लिए दोनों बच्चों के शव को जे जे अस्पताल भेज दिया गया है।
नागपाड़ा इलाके के रहने वाले
पुलिस ने बताया कि सोमवार शाम करीब साढ़े पांच बजे दो बच्चों की पहचान रहमान रिजवान शेख (15) और मोहम्मद दिलशाद शेख (12) के रूप में हुई, जो मध्य मुंबई के नागपाड़ा इलाके के रहने वाले हैं और मालाबार हिल के प्रियदर्शिनी पार्क में गए थे। उनके साथ छह अन्य दोस्त भी थे।
पार्क में समुद्र का किनारा है और इसमें बैरिकेडिंग नहीं है जिसके कारण बच्चे पानी के अंदर जाने में कामयाब हो गए और खेलना शुरू कर दिया।