Gold Price Today: सोना हुआ महंगा, चांदी की कीमत में भी तेजी, यहां चेक करिए नया रेट

मंगलवार को सोना और चांदी दोनों महंगे हो गए। रुपये की गिरावट के बीच राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार को सोना 269 रुपये की तेजी के साथ 45,766 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। पिछले कारोबार में सोना 45,497 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। चांदी भी पिछले कारोबार के 59,074 रुपये प्रति किलोग्राम से 630 रुपये बढ़कर 59,704 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई।

मंगलवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया 32 पैसे की गिरावट के साथ 74.63 पर खुला। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 1,759 डॉलर प्रति औंस पर और चांदी 22.58 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर रही। मंगलवार को COMEX में हाजिर सोने की कीमतों में आधा फीसद की गिरावट के साथ 1,759 डॉलर प्रति औंस पर सोने की कीमतों में कमजोर कारोबार हुआ।

रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और इन्फोसिस के शेयरों में बढ़त से मंगलवार को सेंसेक्स 446 अंक चढ़ गया। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स कमजोर रुख के साथ खुलने के बावजूद अंत में 445.56 अंक या 0.75 फीसद की बढ़त के साथ 59,744.88 अंक पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 131.05 अंक या 0.74 फीसद के लाभ से 17,822.30 अंक पर बंद हुआ।

इस बीच, अंतरराष्ट्रीय बेंचमार्क ब्रेंट कच्चा तेल 0.47 फीसद की बढ़त के साथ 81.64 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। विदेशी बाजार में मजबूती और कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों से मंगलवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 13 पैसे गिरकर 74.44 (अनंतिम) पर बंद हुआ।

कमजोर हाजिर मांग से कच्चातेल वाायदा कीमतों में हानि

हाजिर बाजार में कारोबारियों द्वारा अपने सौदों की कटान करने से वायदा कारोबार में मंगलवार को कच्चे तेल की कीमत 21 रुपये की गिरावट के साथ 5,804 रुपये प्रति बैरल रह गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published.